TMC सांसद कल्याण बनर्जी के बिगड़े बोल, शिवराज सिंह चौहान को कह दिया ‘दलाल’, BJP ने की माफी की मांग
कल्याण बनर्जी ने शिवराज सिंह चौहान पर साधा निशाना
Shivraj Singh Chouhan: संसद का बजट सत्र जारी है. सदन में लगातार चर्चाएं जारी हैं. इस बीच तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद कल्याण बनर्जी (MP Kalyan Banerjee ) के बोल बिगड़ गए हैं. सदन के बाहर मीडिया से चर्चा करते हुए पश्चिम बंगाल के सेरामपुर से सांसद कल्याण बनर्जी ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) पर अमीरों के लिए काम करने आरोप लगाते हुए उन्हें ‘दलाल’ कह दिया. अब कल्याण बनर्जी के बयान को लेकर सियासत गरमा गई है. BJP नेताओं ने इस बयान का विरोध करते हुए कल्याण बनर्जी ‘अपमानजनक’ बयान के लिए माफी की मांग की है.
‘शिवराज सिंह चौहान अमीरों के दलाल’
संसद से बाहर मीडिया से बात करते हुए TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा- ‘पिछले 3 साल से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण गारंटी योजना (मनरेगा) और प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (पीएमएवाईजी) जैसी योजनाओं के तहत पश्चिम बंगाल को केंद्रीय निधि नहीं दी गई.’ उन्होंने आरोप लगाया,’शिवराज सिंह चौहान अमीरों के दलाल हैं. वह गरीबों के लिए काम नहीं करते और इसलिए उन्हें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया. वे कह रहे हैं कि कुछ विसंगतियां हैं. (मनरेगा के तहत) 25 लाख फर्जी जॉब कार्ड हैं. हमने उनसे फर्जी कार्डों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई आगे बढ़ाने के लिए कहा है लेकिन वे पश्चिम बंगाल के 10 करोड़ लोगों को धन से वंचित नहीं कर सकते’.
‘इसलिए नहीं जारी की राशि’
सांसद कल्याण बनर्जी ने आगे कहा-‘केंद्र ने पश्चिम बंगाल को धनराशि इसलिए जारी नहीं की क्योंकि बीजेपी 2021 का विधानसभा चुनाव जीतने में विफल रही.’
सदन में हंगामा, भेदभाव का आरोप गलत
मंगलवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान TMC और DMK सांसदों ने मनरेगा फंड में कथित देरी को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही फंड वितरण को लेकर गंभीर आरोप लगाए. इन आरोपों को लेकर लोकसभा में सरकार ने स्पष्ट किया कि मनरेगा फंड के वितरण में किसी भी राज्य के साथ भेदभाव नहीं किया गया है. वहीं, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- ‘चाहे तमिलनाडु हो या पश्चिम बंगाल, मोदी सरकार ने कभी भेदभाव नहीं किया. सामग्री लागत सहित लंबित मनरेगा बकाया जल्द ही जारी किया जाएगा.’
BJP ने की माफी की मांग
बीजेपी नेता और कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने बनर्जी के आरोपों को खारिज किया और कहा कि तृणमूल नेता को असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करने के लिए माफी मांगनी चाहिए.