ट्रंप के ‘टैरिफ’ ने मचाया तहलका, शेयर बाजार में कोहराम, 5 मिनट में 19 लाख करोड़ स्वाहा!

ट्रंप के टैरिफ से विदेशी निवेशक (FII) घबरा गए और भारतीय बाजार से पैसा निकालने लगे. ऊपर से रुपये की कीमत भी लगातार गिर रही है, जिसने हालात को और बिगाड़ दिया. सुबह 9:45 बजे के आसपास बिकवाली का ऐसा सैलाब आया कि रिलायंस, टीसीएस और बैंकिंग शेयरों में 10-20% तक की गिरावट हो गई.
Stock Market Crash

फोटो- AI

Stock Market Crash: सोमवार का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. सुबह-सुबह सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था कि अचानक सेंसेक्स और निफ्टी ऐसे गोते खाने लगे जैसे कोई रोलर कोस्टर की सवारी हो! सेंसेक्स 3000 अंकों से ज्यादा लुढ़क गया और निफ्टी भी 900 अंकों से अधिक नीचे आ गिरा. ये सब हुआ सिर्फ 5 मिनट में, और इन 5 मिनटों ने निवेशकों के 19 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा पर पानी फेर दिया. अब हर कोई पूछ रहा है कि ये हुआ क्या और कैसे?

ट्रंप का टैरिफ ड्रामा

इस पूरे हंगामे की जड़ में है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ताजा टैरिफ ऐलान. ट्रंप ने भारत समेत कई देशों पर 26% का टैरिफ ठोक दिया. इसे उन्होंने “जैसे को तैसा” का नाम दिया. लेकिन ये टैरिफ कोई छोटा-मोटा झटका नहीं था. इसके बाद तो दुनियाभर के शेयर बाजारों में भूचाल आ गया. जापान में 20% की गिरावट, ताइवान में 15%, हांगकांग में 9% और ऑस्ट्रेलिया-सिंगापुर भी 6-7% नीचे चले गए. ट्रंप का कहना है, “मैं नहीं चाहता कि कुछ गिरे, लेकिन चीजों को ठीक करने के लिए सख्ती तो बरतनी ही पड़ती है.”

भारत में हाहाकार क्यों?

अब सवाल ये कि भारत में इतना बवाल क्यों मचा? दरअसल, ट्रंप के टैरिफ से विदेशी निवेशक (FII) घबरा गए और भारतीय बाजार से पैसा निकालने लगे. ऊपर से रुपये की कीमत भी लगातार गिर रही है, जिसने हालात को और बिगाड़ दिया. सुबह 9:45 बजे के आसपास बिकवाली का ऐसा सैलाब आया कि रिलायंस, टीसीएस और बैंकिंग शेयरों में 10-20% तक की गिरावट हो गई. ये सब इतनी तेजी से हुआ कि ऑटोमेटेड ट्रेडिंग सिस्टम भी कंट्रोल नहीं कर पाए. नतीजा? निवेशकों की जेब से 19 लाख करोड़ रुपये हवा में उड़ गए.

सोशल मीडिया पर हल्ला

इस गिरावट ने सोशल मीडिया को भी गरमा दिया. कोई लिख रहा है, “सारी कमाई डूब गई, अब क्या होगा?” तो कोई इसे “ब्लैक मंडे” बता रहा है. छोटे निवेशक तो जैसे सदमे में हैं. एक यूजर ने तो मजाक में लिखा, “शेयर बाजार में पैसा लगाना अब रॉकेट साइंस से भी मुश्किल हो गया है!”

यह भी पढ़ें: LIVE: शेयर बाजार में हाहाकार, खुलते ही सेंसेक्स 2800 अंक गिरा, निफ्टी भी धड़ाम

आगे क्या होने वाला है?

ये हफ्ता वैसे भी बड़ा टेंशन वाला है. बुधवार को आरबीआई अपनी मौद्रिक नीति का ऐलान करेगा. अगर ब्याज दरें बढ़ीं या कुछ राहत मिली, तो शायद बाजार को सहारा मिले. इसके बाद टीसीएस की चौथी तिमाही के नतीजे भी आने हैं, जो आईटी सेक्टर की दशा-दिशा बताएंगे. लेकिन अभी तो हालात ऐसे हैं कि बाजार के जानकार कह रहे हैं- निफ्टी 22,000 और सेंसेक्स 75,000 तक भी जा सकता है. फिर भी, कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि सरकार या आरबीआई ने जल्दी कदम उठाए, तो हालात संभल सकते हैं.

निवेशकों के लिए टिप्स

तो अब क्या करें? घबराएं नहीं, बल्कि थोड़ा दिमाग से काम लें. एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कि अभी जोखिम कम लें और बाजार को थोड़ा समझें. ये गिरावट अस्थायी है या मंदी की शुरुआत, ये तो वक्त ही बताएगा. लेकिन एक बात पक्की है कि शेयर बाजार का खेल हर बार नया सबक सिखाता है.

ज़रूर पढ़ें