Udaipur Stabbing: उदयपुर चाकूबाजी में घायल छात्र की मौत, इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम
Udaipur Stabbing
Udaipur Stabbing: उदयपुर में चाकू घोंपने की घटना में घायल छात्र की सोमवार को दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान देवराज के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि चाकू लगने के बाद छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, इलाज के दौरान छात्र ने दम तोड़ दिया. इससे पहले पीड़ित छात्र के परिजनों ने आरोप लगाया कि उन्हें छात्र से मिलने नहीं दिया. उदयपुर के मुखर्जी नगर चौक से शुरू हुई रैली में लड़के के परिजनों समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे. नारे लगाते हुए रैली एमबी अस्पताल पहुंची और मांग की कि परिवार के सदस्यों को लड़के को देखने दिया जाए.
घटना के बाद बढ़ा सांप्रदायिक तनाव
शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल में हुई हिंसक घटना ने शहर में व्यापक सांप्रदायिक अशांति का रूप ले लिया. कथित तौर पर 10वीं कक्षा के एक छात्र ने एक अन्य लड़के पर चाकू से हमला कर दिया, दोनों नाबालिग थे, जिससे तनाव पैदा हो गया और जल्द ही नियंत्रण से बाहर हो गया. चाकू घोंपने की खबर फैलते ही भीड़ सड़कों पर उतर आई. कारों में आग लगा दी और पथराव किया, जिससे स्थिति और बिगड़ गई. भट्टियानी चोहट्टा स्थित सरकारी स्कूल में चाकूबाजी की घटना के पीछे क्या कारण था, यह पता नहीं चल पाया है.
उदयपुर में सांप्रदायिक तनाव
कई हिंदू संगठनों के सदस्यों ने भी चाकूबाजी का विरोध किया, जिससे इलाके में सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया. इस अशांति के बाद जिला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की. शनिवार को पुलिस कर्मियों के साथ अधिकारियों ने आरोपी लड़के के घर को गिराने के लिए जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल किया. अधिकारियों ने कहा कि घर वन भूमि पर बना था, इसलिए मौजूदा नियमों के तहत इसे गिराना उचित है.
यह भी पढ़ें: Jammu and Kashmir: उधमपुर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, CRPF का एक जवान शहीद
बढ़ते तनाव के बीच पुलिस ने कदम बढ़ाए
शाम को तनाव बढ़ने पर बापू बाजार, हाथीपोल, घंटाघर, चेतक सर्किल और आसपास के इलाकों में बाजार बंद कर दिए गए. कुछ हिंसक तत्वों ने एक शॉपिंग मॉल पर भी पथराव किया, जिसमें दुकानों के कांच के गेट क्षतिग्रस्त हो गए. सरकारी अस्पताल के बाहर सैकड़ों लोग जमा हो गए, लेकिन पुलिस ने उन्हें तितर-बितर कर दिया. बढ़ते उपद्रव के जवाब में पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 लागू कर दी थी, जिसके तहत लोगों के एकत्र होने पर रोक लगा दी गई थी. इसके अलावा, शहर में इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई थीं.