Udaipur Violence: 2 छात्रों के बीच मारपीट के बाद बिगड़ा माहौल, लोगों ने गाड़ियां फूंकी, धारा 144 लागू

उदयपुर में भड़की हिंसा को लेकर अब जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल का भी बयान सामने आया है. कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने कहा कि आज सुबह, एक घटना घटी जहां दो बच्चे लड़ रहे थे और उनमें से एक पर चाकू से हमला किया गया.
Udaipur Violence

उदयपुर में बवाल के बाद की तस्वीर

Udaipur Violence: राजस्थान के उदयपुर में दो छात्रों के बीच हुए झगड़े के बाद धारा 144 लागू कर दी गई है. इस घटना में एक छात्र घायल हो गया है, जिसे एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के सुर्खियों में आने के बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल परिसर के बाहर प्रदर्शन किया. अब बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. लोगों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है. शॉपिंग मॉल में तोड़फोड़ की गई है. वहीं मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

सूरजपोल थाना क्षेत्र की घटना

उदयपुर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में दो स्कूली छात्रों के बीच आपसी मतभेद के चलते हुए झगड़े के बाद माहौल खराब हो गया है. इस घटना में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही सूरजपोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्र देवराज को उपचार के लिए एमबी अस्पताल ले जाया गया. हिंदू संगठन से जुड़े अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद बवाल शुरू हो गया. लोगों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है.

घटना से गुस्साए एमबी अस्पताल में एकत्रित हुए कुछ युवा सदस्य अस्पताल परिसर से बाहर निकल आए और चेतक चौराहे पर पहुंच गए, जहां उन्होंने दुकानें बंद कर नारेबाजी की. हालांकि, पुलिस ने बाजार बंद कर रहे युवाओं को समझाकर तनावपूर्ण स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने स्थिति को शांत करने का प्रयास किया.

यह भी पढ़ें: सीएम ममता बनर्जी ने निकाला विरोध मार्च, बोलीं-वामपंथी और BJP की सांठगांठ का पर्दाफाश होना चाहिए

एक बच्चे के ऊपर हुआ चाकू से हमला: कलेक्टर अरविंद पोसवाल

उदयपुर में भड़की हिंसा को लेकर अब जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल का भी बयान सामने आया है. कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने कहा कि आज सुबह, एक घटना घटी जहां दो बच्चे लड़ रहे थे और उनमें से एक पर चाकू से हमला किया गया. बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. मैंने बच्चे को देखा है और बच्चे की हालत स्थिर है. अब इस मामले को लेकर शहर में हिंसा भड़क गई है. पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है.

ज़रूर पढ़ें