“जो 500 साल पहले अयोध्या और संभल में हुआ, वही बांग्लादेश में…” सीएम योगी बोले- एक जैसा है तीनों का DNA
CM Yogi on Bangladesh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में आयोजित एक जनसभा में एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 500 साल पहले बाबर ने जो अयोध्या में किया और जो संभल में हुआ, वही आज बांग्लादेश में हो रहा है और इन घटनाओं की प्रकृति और DNA एक जैसी है. सीएम योगी ने इस बयान के जरिए उन लोगों पर निशाना साधा, जो जाति के नाम पर राजनीति करके समाज को बांटने की कोशिश करते हैं.
बाबर का इतिहास अयोध्या में बहुत ही शर्मनाक था: सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने जनसभा में कहा, “जो लोग समाज को जाति और धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश कर रहे हैं, वही लोग बांग्लादेश में हो रही घटनाओं के लिए जिम्मेदार हैं. बाबर का इतिहास अयोध्या में बहुत ही शर्मनाक था, और आज बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हो रही हिंसा भी उसी प्रकृति की है.” उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश में जो हो रहा है, उसका कनेक्शन भारतीय समाज में कुछ ताकतों से जुड़ा हुआ है, जो समाज को विभाजित करने का काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: महंगाई के जाल में फंसे ‘दास’! EMI के बोझ तले दबे रहेंगे लोग या मिल पाएगी राहत?
जाति और धर्म के नाम पर बांटने वाले कट जाएंगे: सीएम योगी
योगी आदित्यनाथ ने चेतावनी दी कि जिन्होंने समाज को बांटने की योजना बनाई है, वे एक दिन कट जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि यह लोग विदेशों में संपत्ति खरीद कर रखते हैं और संकट आने पर यहां से भाग जाएंगे, जबकि देश में संकट का सामना करने वाले आम लोग होंगे.”
सीएम ने अपने भाषण में स्पष्ट किया कि यह समय है, जब हर भारतीय को समझना चाहिए कि जो लोग समाज में असमंजस पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, उनका असली मकसद सिर्फ देश को कमजोर करना है. सीएम योगी का यह बयान राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है, और उन्होंने समाज को एकजुट रहने की अपील की है.