गुजरात, उत्तराखंड, बिहार या बंगाल…कहां चले गए अलीगढ़ से भागे सास-दामाद? पुलिस के छूटे पसीने!
सास को लेकर फरार दामाद
Aligarh Love Story: अलीगढ़ की वो अनोखी प्रेम कहानी एक बार फिर सुर्खियों में है. दरअसल, दामाद राहुल और उसकी सास अनीता, जो 6 अप्रैल 2025 को घर छोड़कर फरार हो गए थे, अभी तक पुलिस की पहुंच से कोसों दूर हैं. शादी के कार्ड छप चुके थे. 16 अप्रैल को राहुल की शादी अनीता की बेटी से तय थी, लेकिन ये जोड़ी अपनी लव स्टोरी को नया रंग देने कहीं और निकल पड़ी. अब पुलिस शहर-शहर दोनों की तलाश कर रही है.
तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस की तीन टीमें दिन-रात राहुल और अनीता को ढूंढ रही हैं, लेकिन दोनों इतने चालाक निकले कि हर बार पुलिस को चकमा दे रहे हैं. पहले उनकी लोकेशन उत्तराखंड के रुद्रपुर में मिली, लेकिन जब पुलिस वहां पहुंची, तो दोनों गायब. फिर खबर आई कि राहुल, जो ट्रेन में चेन बेचने का काम करता था, गुजरात, बिहार या बंगाल में हो सकता है. पुलिस ने कासगंज रेलवे स्टेशन पर राहुल का पता लगाया, जहां उसने टिकट खरीदा था, लेकिन ट्रेन में चढ़ने की बजाय वो अनीता के साथ कहीं और चला गया. ताजा जानकारी के मुताबिक, पुलिस को अब शक है कि दोनों उत्तराखंड के किसी पहाड़ी इलाके में छिपे हो सकते हैं, जहां राहुल पहले भी कई बार गया था.
परिवार ने तोड़ा रिश्ता
हाल ही में राहुल के पिता ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अब राहुल को न घर में जगह मिलेगी, न ही उनकी संपत्ति में कोई हिस्सा. वहीं, अनीता के पति जितेंद्र का गुस्सा सातवें आसमान पर है. उनका कहना है कि अनीता लाखों के जेवर और 3.5 लाख की नकदी लेकर गई, जो बेटी की शादी के लिए रखे थे. जितेंद्र ने साफ कहा, “मुझे अब अनीता से कोई मतलब नहीं, बस मेरा पैसा और जेवर वापस चाहिए.” उनकी बेटी शिवानी ने भी मां को “मृत” मान लिया.”
यह भी पढ़ें: ‘तुम में किसका DNA…?’ राणा सांगा के बाद सांसद रामजीलाल सुमन का एक और विवादित बयान
क्या है राहुल का पुराना रिकॉर्ड?
इस कहानी में एक और चौंकाने वाला मोड़ तब आया, जब पता चला कि राहुल का ये पहला “भागने” वाला कारनामा नहीं है. पिछले साल भी वो अपने गांव की एक दूसरी महिला के साथ फरार हो गया था. पुलिस अब राहुल के दोस्तों और जीजा योगेश से भी पूछताछ कर रही है, जिसने ये रिश्ता तय करवाया था. कुछ लोगों का मानना है कि राहुल और अनीता की नजदीकियां तब बढ़ीं, जब अनीता ने उसे एक फोन गिफ्ट किया था. फिर दोनों घंटों बात करने लगे.
सोशल मीडिया पर हंगामा
सोशल मीडिया पर लोग इस जोड़ी को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं. कोई अनीता को कोस रहा है कि एक मां अपनी बेटी का घर कैसे उजाड़ सकती है, तो कोई राहुल को ‘रिश्तों का दुश्मन’ बता रहा है. कुछ लोग तो ये भी कह रहे हैं कि दोनों ने उत्तराखंड में एक रोमांटिक रील बनाई, जो वायरल हो रही है. हालांकि, पुलिस ने इस रील की पुष्टि नहीं की.
मडराक थाने की पुलिस का कहना है कि वो हर संभव कोशिश कर रही है. सीसीटीवी फुटेज, फोन कॉल डिटेल्स और राहुल के पुराने रूट्स को खंगाला जा रहा है. पुलिस को यकीन है कि जल्द ही इस लव स्टोरी का रहस्य खुलेगा.