अखिलेश यादव के ‘दुर्गंध’ वाले बयान पर बवाल, BJP ने चौतरफा घेरा, गौसेवकों ने दी इलाज की नसीहत!
अखिलेश यादव, (सपा, प्रमुख)
UP Politics: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक ऐसा बयान दिया है, जो न केवल राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा रहा है, बल्कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में नया मोड़ भी ला सकता है. अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है.
अखिलेश यादव ने क्या-क्य कहा?
अखिलेश यादव ने कन्नौज में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “बीजेपी को दुर्गंध पसंद है, इसलिए वे गौशालाएं बना रही है. जबकि हम सुगंध पसंद करते हैं, इसलिए हमने इत्र पार्क बनाए हैं.” उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग हमेशा से विकास और खुशहाली की दिशा में काम करते आए हैं, और यह इत्र पार्क उनकी इसी सोच का परिणाम है. अखिलेश यादव ने कहा, बीजेपी जहां नफरत और दुर्गंध फैलाने में व्यस्त है, वहीं समाजवादी पार्टी कन्नौज की सुगंध को दुनियाभर में फैलाने का काम कर रही है.
बीजेपी सिर्फ नफरत फैलाती है: अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने बीजेपी द्वारा प्रदेश में बनाए गए गौशालाओं का मजाक उड़ाते हुए कहा, “बीजेपी वाले सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं को गौशालाओं में बंद करके सिर्फ दुर्गंध फैलाने का काम कर रहे हैं. वहीं हम इत्र पार्क बना कर कन्नौज की खुशबू को दुनियाभर में फैलाना चाहते हैं.” उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ नफरत फैलाती है, जबकि समाजवादी पार्टी ने हमेशा भाईचारे और सुगंध की ओर कदम बढ़ाया है.
अखिलेश यादव ने कहा कि हम समाजवादी लोग हैं, हमें नेताजी ने जो रास्ता दिखाया, उस रास्ते पे चल रहे हैं. जनेश्वर मिश्र हम लोगों को जो सिखा के गए हैं, उसी के अनुसार काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग नफरत की दुर्गंध हैं. मैं कन्नौज के सुगंध वाले लोगों से कहूंगा कि ये दुर्गंध को हटाएं. अभी तो थोड़ी हटाई है अगली बार पूरी तरह स हटा दो.
कन्नौज की धरोहर है इत्र
दरअसल, कन्नौज का नाम इत्र की दुनिया में बहुत प्रसिद्ध है. यहां के इत्र उद्योग की महक न केवल भारत में, बल्कि दुनिया भर में फैली हुई है.अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की नीतियां विकास के नाम पर केवल दिखावा हैं और असल में वो अपनी असल नफरत की राजनीति को ही बढ़ावा दे रही है. उन्होंने कन्नौज के लोगों से अपील की कि वे इस ‘दुर्गंध’ को और हटाएं, ताकि कन्नौज का सही विकास हो सके और इस प्रदेश में खुशहाली और समृद्धि की महक गूंजे.
यह भी पढ़ें: ईद की नमाज को लेकर मेरठ पुलिस पर क्यों भड़क गए जयंत चौधरी? एक्स पोस्ट के जरिए साधा निशाना
राजनीति का नया दौर?
अखिलेश यादव का यह बयान न केवल राजनीतिक स्तर पर चर्चा का विषय बना है, बल्कि यह समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच एक नया विमर्श भी शुरू करता है. जहां बीजेपी अपनी गोवध और गौशाला नीतियों को लेकर सरकार के एजेंडे में ढालने की कोशिश कर रही है, वहीं अखिलेश यादव ने इत्र और खुशहाली की मिसाल देकर अपनी अलग पहचान बनाने की कोशिश की है.
गिरिराज सिंह ने किया पलटवार
हालांकि, अब अखिलेश यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव जैसे लोग वोट के लिए कुछ भी कर सकते हैं. जरूरत पड़े तो नमाज भी पढ़ना शुरू कर देंगे. जिस गाय को हिंदू पूजता है उससे इनको दुर्गंध आती है. इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा, उन्हें वोट की आस्था है धर्म की आस्था नहीं.”
विवादित बयान पर लोगों में नाराजगी
अखिलेश के इस बयान पर मथुरा में गौसेवा करने वालों ने नाराजगी जताई है. अखिलेश यादव के बयान पर मथुरा में गौ सेवा करने वाले और गौशालाओं में ग्वारिया का काम करने वाले लोगों ने कहा कि गाय हमारी मां है और मां की सेवा करने में कोई भी बदबू नहीं आती. बदबू अखिलेश यादव के दिमाग में है और उन्हें अपना इलाज करना चाहिए. वह गायों की सेवा करते हैं और उन्हें अच्छा लगता है.