यूपी से लेकर महाराष्ट्र तक…वक्फ संशोधन बिल को लेकर देश में हाई अलर्ट, जानें कहां-कहां बढ़ाई गई सुरक्षा
प्रशासन अलर्ट
Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल आज लोकसभा में पेश कर दिया गया है, जिसके चलते देश के कई राज्यों में तनाव का माहौल है. इस बिल के विरोध में मुस्लिम संगठनों और विपक्षी दलों की ओर से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसके बाद प्रशासन ने संभावित अशांति को देखते हुए कई इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. पुलिस और सुरक्षा बलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं, वहीं संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है. यूपी में पुलिस की छुट्टी रद्द कर दी गई है.
उत्तर प्रदेश में चप्पे-चप्पे पर नजर
उत्तर प्रदेश में वक्फ संशोधन बिल को लेकर सबसे ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है. योगी सरकार ने राज्य के सभी जिलों में पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा है. खास तौर पर लखनऊ, बरेली, संभल, मुरादाबाद और अलीगढ़ जैसे संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है. डीजीपी प्रशांत कुमार ने पुलिस कप्तानों को चप्पे-चप्पे पर नजर रखने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं. पुराने लखनऊ में केंद्रीय रिजर्व बल तैनात किया गया है, वहीं सोशल मीडिया पर भड़काऊ सामग्री पर नजर रखने के लिए लोकल इंटेलिजेंस यूनिट को सक्रिय किया गया है. मौलाना तौकीर रजा और कल्बे जव्वाद जैसे नेताओं के बयानों के बाद प्रशासन और सतर्क हो गया है.
मुंबई और पुणे में सख्ती
महाराष्ट्र में भी वक्फ बिल के विरोध को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया गया है. मुंबई, पुणे और औरंगाबाद जैसे शहरों में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. खुफिया एजेंसियों ने संकेत दिए हैं कि कुछ संगठन इस मुद्दे पर प्रदर्शन कर सकते हैं, जिसके चलते संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है. मुंबई पुलिस ने यहूदी स्थलों और धार्मिक स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाई है, क्योंकि हाल के दिनों में आतंकी गतिविधियों की आशंका भी जताई गई थी.
पटना और आसपास के इलाकों में अलर्ट
बिहार में वक्फ बिल को लेकर बढ़ते विवाद के बीच पटना और इसके आसपास के इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. पिछले दिनों फतुहा के गोविंदपुर गांव में सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा 95% हिंदू आबादी को नोटिस देने का मामला सुर्खियों में रहा था. इस घटना के बाद से राज्य में तनाव बना हुआ है. पुलिस ने संभावित प्रदर्शनों को देखते हुए पटना के प्रमुख इलाकों में बैरिकेडिंग की है और सुरक्षा बलों को तैनात किया है.
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार की कुर्सी पर सवाल, ‘वक्फ बिल’ से बनेगा या बिगड़ेगा हाल?
राजधानी में भी सतर्कता
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी वक्फ बिल के चलते हाई अलर्ट है. खुफिया एजेंसियों के इनपुट के बाद दिल्ली पुलिस ने इजरायल दूतावास, यहूदी स्थलों और धार्मिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी है. जंतर-मंतर पर पहले भी इस बिल के खिलाफ प्रदर्शन हो चुके हैं, जिसके चलते पुलिस किसी भी जोखिम से बचने के लिए तैयार है. ड्रोन से निगरानी और फ्लैग मार्च के जरिए स्थिति पर नजर रखी जा रही है.
क्यों मचा है बवाल?
वक्फ संशोधन बिल में प्रस्तावित बदलावों को लेकर मुस्लिम संगठनों का कहना है कि यह उनकी धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला है. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इसे “अस्वीकार्य” करार देते हुए देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है. दूसरी ओर, सरकार का दावा है कि यह बिल वक्फ संपत्तियों में पारदर्शिता लाने और दुरुपयोग रोकने के लिए लाया गया है. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर 8 घंटे की खुली बहस के लिए तैयार है.