योगी सरकार के 8 साल पूरे, CM ने जनता के सामने रखा अपने शासन का रिपोर्ट कार्ड

योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर बीजेपी की ताकत भी साफ दिखाई देती है. 2017 और 2022 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने शानदार जीत दर्ज की थी. 2017 में जहां गठबंधन ने 325 सीटों पर विजय प्राप्त की थी, वहीं 2022 में भी बीजेपी ने 275 सीटों के साथ राज्य की सत्ता में वापसी की.
CM Yogi Adityanath

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

UP News: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी सरकार के आठ साल पूरे हो गए हैं, और इस खास मौके पर मुख्यमंत्री ने अपने सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी किया है, जिसमें उन्होंने अपने कार्यकाल की ढेर सारी उपलब्धियां गिनाई. रिपोर्ट कार्ड में सीएम योगी ने कहा कि ये केवल एक आंकड़े भर नहीं हैं, बल्कि ये उत्तर प्रदेश के हर एक नागरिक की उम्मीदों और बदलाव की कहानी हैं.

8 साल में क्या-क्या बदला?

साल 2017 में जब योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की बागडोर संभाली थी, तो यूपी का राजनीतिक परिदृश्य कुछ और ही था. बुनियादी सुविधाओं से लेकर प्रशासनिक सुधारों तक, हर एक क्षेत्र में विकास की रफ्तार धीमी थी. लेकिन फिर योगी सरकार के रूप में आई एक नई क्रांति, जो न केवल सत्ता के गलियारों में बल्कि आम लोगों के दिलों में भी घर कर गई. इस आठ सालों के दौरान क्या-क्या खास हुआ, आइये विस्तार से जानते हैं…

बुकलेट में छिपी हैं सरकार की उपलब्धियां

सीएम योगी ने एक बुकलेट का विमोचन किया है. इस बुकलेट में उन 8 वर्षों की कहानी लिखी गई है, जिनमें राज्य ने अपनी तकदीर बदलने के लिए कई अहम कदम उठाए. योगी आदित्यनाथ ने इस बुकलेट के माध्यम से कई महत्वपूर्ण आंकड़े पेश किए. उन्होंने बताया कि पिछले आठ सालों में किस तरह राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश को तरक्की की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. खासकर, कानून-व्यवस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क निर्माण, और औद्योगिकीकरण के क्षेत्र में राज्य ने शानदार काम किया है.

कानून-व्यवस्था: योगी सरकार के आने से पहले उत्तर प्रदेश में अपराध का स्तर ऊंचा था. लेकिन अब कानून के सख्त हाथों ने अपराधियों के बीच डर पैदा कर दिया है. न केवल राज्य में अपराध में कमी आई, बल्कि यूपी को ‘कम अपराध वाला राज्य’ भी माना जाने लगा है.

सड़क निर्माण और इंफ्रास्ट्रक्चर: उत्तर प्रदेश में अब एक्सप्रेसवे, मेट्रो नेटवर्क और नए हाईवे का जाल बिछ चुका है. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से लेकर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे तक, इन परियोजनाओं ने राज्य को नए युग में प्रवेश कराया है.

स्वास्थ्य और शिक्षा: कोरोना महामारी के दौरान यूपी में स्वास्थ्य सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया. मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ी और राज्य के दूरदराज इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाया गया. शिक्षा के क्षेत्र में भी बदलाव आया, और अब राज्य के हर कोने में नए स्कूल और कॉलेज खुलने लगे हैं.

सेवा, सुरक्षा और सुशासन- योगी का मंत्र

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने ‘सेवा, सुरक्षा और सुशासन’ के दिशा में अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की हैं. उन्होंने कहा कि इन उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए 25, 26 और 27 मार्च 2025 को ‘जनपदीय विकास उत्सव’ मनाया जाएगा. इस उत्सव में पूरे राज्य के जिलों में प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें पिछले आठ वर्षों के दौरान राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को प्रदर्शित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: नॉर्थ या साउथ…क्या नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की नियुक्ति में चौंकाने जा रही है BJP? चर्चा में ये दो बड़े नाम

केंद्र और राज्य की योजनाओं का असर

योगी सरकार ने कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ किया, जो आम जनता के जीवन को आसान बनाने के लिए थीं. इनमें मुफ्त राशन वितरण, 24 घंटे बिजली आपूर्ति, किसानों के लिए राहत योजनाएं, और महिलाओं के लिए सुरक्षा संबंधी कदम प्रमुख हैं. इन योजनाओं ने उत्तर प्रदेश के गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को काफी राहत दी है.

चुनावों में मिली बड़ी जीत

योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर बीजेपी की ताकत भी साफ दिखाई देती है. 2017 और 2022 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने शानदार जीत दर्ज की थी. 2017 में जहां गठबंधन ने 325 सीटों पर विजय प्राप्त की थी, वहीं 2022 में भी बीजेपी ने 275 सीटों के साथ राज्य की सत्ता में वापसी की. इस चुनावी सफलता से ये साबित हुआ कि योगी सरकार ने जनता का विश्वास जमाया है.

‘जनपदीय विकास उत्सव’ में दिखेगा उत्तर प्रदेश का विकास

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस उत्सव का उद्देश्य राज्य के नागरिकों को ये बताना है कि पिछले 8 वर्षों में यूपी ने कितनी तरक्की की है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 25 से 27 मार्च तक हर जिले में इस उत्सव का आयोजन सुनिश्चित किया जाए, ताकि हर नागरिक को सरकार की योजनाओं और परियोजनाओं का लाभ समझ में आए.

ज़रूर पढ़ें