प्यार में पागलपन! अमरोहा में तीन बच्चों की मां ने 12वीं के छात्र के साथ रचाई तीसरी शादी, पति को कहा बाय-बाय
अमरोहा में 3 बच्चों की मां ने रचाई तीसरी शादी
Amroha Love Story: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक ऐसी खबर सामने आई है, जो आपके होश उड़ा देगी. प्यार का बुखार ऐसा चढ़ा कि एक 26 साल की महिला ने अपने पति और बच्चों को छोड़कर 12वीं कक्षा के एक छात्र के साथ शादी के बंधन में बंध गई. जी हां, आपने सही सुना! यह कहानी है शबनम की, जो अब शिवानी बन चुकी है. 26 साल की महिला तीन बच्चों की मां भी है.
मोहल्ले से मंदिर तक का सफर
बात शुरू हुई अमरोहा के सैद नगली थाना क्षेत्र से. शबनम की शादी 8 साल पहले हुई थी. उनके पति के साथ तीन प्यारी-प्यारी बेटियां भी हैं. लेकिन पिछले साल एक सड़क हादसे ने सब कुछ बदल दिया. पति घायल हो गए और शारीरिक रूप से कमजोर पड़ गए. इसी बीच मोहल्ले का एक नौजवान, 12वीं का छात्र शिवा, शबनम की जिंदगी में आया. पहले दोस्ती, फिर बातें, और देखते ही देखते दोनों का दिल एक-दूसरे के लिए धड़कने लगा. प्यार का ऐसा जादू चला कि शबनम ने अपने पति से तलाक ले लिया और बच्चों को भी उनके पास छोड़ दिया.
पंचायत का फैसला
जब यह बात परिवार और मोहल्ले वालों को पता चली, तो हंगामा मच गया. मामला पंचायत तक पहुंचा. सबकी नजरें इस पर थीं कि अब क्या होगा? लेकिन पंचायत ने भी प्यार के आगे हार मान ली. फैसला सुनाया गया कि शबनम अपनी मर्जी से जहां चाहे रह सकती है. बस फिर क्या था, शबनम और शिवा ने मंदिर में जाकर शादी रचा ली. शबनम ने अपना नाम बदलकर शिवानी रख लिया और दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं.
यह भी पढ़ें: हर दिन नया ‘शैतान’, नई जगह और वही दर्दनाक कहानी…वाराणसी में 7 दिनों तक 23 दरिंदों ने युवती से किया गैंगरेप
नया नाम, नई जिंदगी
शिवानी और शिवा अब खुशी-खुशी अपनी नई जिंदगी शुरू कर चुके हैं. इस जोड़े का कहना है, “हम बालिग हैं, हमारा प्यार सच्चा है, और कोई हमारी जिंदगी में दखल न दे.” वैसे, शबनम की यह पहली या दूसरी शादी नहीं टूटी. इससे पहले उनकी शादी अलीगढ़ में हुई थी, जो नाकाम रही. फिर सैद नगली में दूसरी शादी हुई, और अब तीसरी बार उन्होंने शिवा को चुना.
चर्चाओं का बाजार गर्म
यह कहानी अब पूरे अमरोहा में सुर्खियां बटोर रही है. कोई इसे प्यार की जीत बता रहा है, तो कोई हैरान है कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है. लेकिन शिवानी और शिवा के लिए दुनिया की परवाह नहीं. वे बस अपने प्यार के रंग में रंगे हैं.