मुंह दिखाई में मिले पैसे शूटर को दिए , प्रेमी के साथ की प्लानिंग…औरैया की ‘मुस्कान’ ने पति को ऐसे उतारा मौत के घाट!
महिला ने पति को उतारा मौत के घाट
UP Crime: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक पत्नी ने अपने पति की हत्या की साजिश प्रेमी के साथ मिलकर रच डाली. दरअसल, पत्नी ने शादी के महज 15 दिन बाद ही एक शूटर को पैसे देकर पति की जान ले ली. हैरत की बात ये कि मुंह दिखाई व अन्य रस्मों में जो रुपये मिले थे, उसी से भाड़े के शूटरों को सुपारी दी गई थी. कुल दो लाख रुपये शूटर को दिए थे.
क्या है पूरा मामला?
कहानी की शुरुआत 5 मार्च 2025 से होती है, जब दिलीप और प्रगति की शादी हुई थी. लेकिन प्रगति का दिल किसी और के लिए धड़कता था. वह अपने प्रेमी अनुराग से बहुत प्यार करती थी, और शादी के बावजूद वह अनुराग के साथ अपना भविष्य चाहती थी. अपनी इस इच्छा को पूरा करने के लिए उसने एक खौ़फनाक साजिश रच डाली.
पति के पैसों पर ऐश करना चाहती थी प्रगति!
इधर दिलीप के परिवार का रसूख़ था. दिलीप नौकरी भी करता था. प्रगति ने पहले तो शादी में थोड़ी ना-नुकर की लेकिन पैसे को देखकर शादी के लिए तैयार हो गई. इधर रिश्ता पक्का होने के साथ ही उसने प्रेमी के साथ पति को हटाने की साज़िश रचनी भी शुरू कर दी. प्रगति को लगा कि शादी के कुछ दिन बाद जब वो विधवा हो जाएगी तो परिवार वाले प्रेमी के साथ उसकी दूसरी शादी कर देंगे और उसे पति का भी पैसा मिल जाएगा.
19 मार्च 2025 को दिलीप को गोली मारी गई, और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने जांच शुरू की, और CCTV फुटेज की मदद से मामले का खुलासा किया. पता चला कि प्रगति ने अनुराग को पैसे दिए थे, जिसके बाद अनुराग ने शूटर को दो लाख रुपये में सुपारी दी थी.
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रगति, अनुराग और शूटर रामजी नागर को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस अब और भी संदिग्धों की तलाश कर रही है, जो इस साजिश में शामिल हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: रहस्यमयी पेंटिंग और ‘तंत्र साधना’ का कनेक्शन…क्या सौरभ की दी गई थी बलि? ज्योतिषी का चौंकाने वाला दावा
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि 19 मार्च को खेत में घायल पड़े एक व्यक्ति के बारे में सूचना मिली थी. पहले उसे बिधूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया और उसके परिवार के सदस्यों को सूचित किया गया. घायल दिलीप को बाद में सैफई अस्पताल और उसके बाद मध्य प्रदेश के ग्वालियर और फिर आगरा ले जाया गया. उसकी हालत बिगड़ने पर उसके परिवार ने उसे 20 मार्च को औरैया के एक अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि, 21 मार्च की रात को उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपी 22 वर्षीय प्रगति, उसके प्रेमी अनुराग उर्फ मनोज और हत्यारे रामजी नागर की पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधीक्षक (औरैया) अभिजीत आर शंकर ने कहा कि प्रगति और अनुराग ने दिलीप को खत्म करने की साजिश रची थी. उन्होंने दिलीप को मारने के लिए 2 लाख रुपये की सुपारी दी थी.