Uttar Pradesh: गरीब किसान परिवार का बेटा फैंटसी ऐप से रातों-रात बना करोड़पति, 6 महीने से लगा रहा था टीम

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में मीरगंज गांव में रहने वाले शहजाद ने फैंटसी ऐप ड्रीम इलेवन पर टीम बनाकर एक करोड़ रुपये का प्राइज मनी जीत लिया है.
Shajad

शहजाद बना करोड़पति

Uttar Pradesh: देश में चारों-ओर आईपीएल की धूम मची है. कई लोग फैंटसी ऐप्स पर टीम बनाकर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इसमें उत्तर प्रदेश के एक किसान के बेटे की किस्मत खुल गई है. संत कबीर नगर जिले के रहने वाले एक लड़के ने फैंटसी ऐप ड्रीम इलेवन पर टीम बनाकर एक करोड़ रुपये का प्राइज मनी जीत लिया है. इस खबर से लड़के का पिरवार बेहद खुश है.

6 महीने से लगा रहा था टीम

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में मीरगंज गांव में रहने वाले शहजाद ने फैंटसी ऐप ड्रीम इलेवन पर टीम बनाकर एक करोड़ रुपये का प्राइज मनी जीत लिया है. 30 साल के शहजाद पिछले 6 महीने से 500 रुपये में कई मैचों में टीम बना रहा था. लेकिन अब जाकर उसकी किस्मत खुल गई है.

परिवार की जरूरतों को पूरा करूंगा

शहजाद ने कहा की वह इस रकम का इस्तेमाल अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए करेंगे और खेती के नए साधनों का इंतजाम करना भी उनका पहला कदम होगा. जैसे ही शहजाद के एक करोड़ जीतने की खबर फैली तो गांव के लोग उसके घर बधाई देने पहुंचे. शहजाद के दोस्तों ने भी उन्हों खूब बधाई दी.

परिवार में खुशी की लहर

कल रात जब शहजाद के फोन पर 1 करोड़ रुपये जीतने का मैसेज आया तो पूरे पिरवार में खुशी का लहर दौड़ गई. शहजाद के परिवार में उसकी मां, पत्नी, बच्चे और भाई है. आर्थिक तौर पर कमजोर शहजाद के लिए यह रकम किसी वरदान से कम नहीं है.

यह भी पढ़ें: ‘पहले खड़गे जी का सम्मान करना सीखो…’, BJP का राहुल गांधी पर हमला, कांग्रेस को बताया दलित विरोधी

ज़रूर पढ़ें