हर दिन नया ‘शैतान’, नई जगह और वही दर्दनाक कहानी…वाराणसी में 7 दिनों तक 23 दरिंदों ने युवती से किया गैंगरेप

लड़की के पिता का कहना है कि पुलिस ने पहले उनकी सुनवाई में ढील बरती. 3 अप्रैल को उन्होंने थाने में शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने 4 अप्रैल को लड़की को ढूंढकर घर छोड़ दिया. उस वक्त वो नशे में थी, मगर पुलिस ने मेडिकल तक नहीं कराया. 6 अप्रैल को भी थाने में दिनभर इंतजार के बाद बड़े अफसरों के दखल से FIR दर्ज हुई.
Varanasi Gangrape

प्रतीकात्मक तस्वीर

Varanasi Gangrape: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक 19 साल की युवती के साथ 23 लोगों ने मिलकर 7 दिनों तक बारी-बारी से गैंगरेप किया. ये सिलसिला 29 मार्च से 4 अप्रैल 2025 तक चला. आरोपियों ने लड़की को नशे में धुत करके शहर के कोने-कोने में घुमाया और उसकी जिंदगी को नर्क बना दिया. अब पुलिस ने कमर कस ली है और 23 में से 9 बदमाशों को धर दबोचा है.

कैसे शुरू हुआ ये खौफनाक खेल?

सब कुछ 29 मार्च से शुरू हुआ. लड़की अपनी दोस्त के घर घूमने गई थी. वहां से लौटते वक्त राज विश्वकर्मा नाम का शख्स उसे अपने कैफे में ले गया और रातभर उसके साथ गलत काम किया. इसके बाद अगले 6 दिन तक एक के बाद एक आरोपी सामने आते गए. कोई उसे हाइवे पर ले गया, तो कोई होटल में. किसी ने चाउमीन में नशीला पदार्थ मिलाया, तो किसी ने जबरदस्ती नशा करवाया. हर दिन नया शैतान, नई जगह, और वही दर्दनाक कहानी.

कौन है मास्टरमाइंड?

पुलिस की गिरफ्त में आए 9 लोगों में अनमोल गुप्ता का नाम सबसे ऊपर है. ये वही शख्स है, जो हुक्का बार चलाता है और पहले भी सेक्स रैकेट के मामले में जेल की हवा खा चुका है. पुलिस को शक है कि वही इस गैंग का सरगना है. बाकी पकड़े गए लड़के ज्यादातर 19 से 21 साल के हैं, राज विश्वकर्मा, आयुष धूसिया, साजिद, सुहैल, दानिश, इमरान, शब्बीर आलम, और सोहेल खान. बचे हुए 14 की तलाश में पुलिस दिन-रात छापेमारी कर रही है.

यह भी पढ़ें: संगठन, मुद्दे और बीजेपी से ‘जंग’…क्या दो दिन में निकलेगा जीत का मंत्र? 6 दशक बाद गुजरात में कांग्रेस का अधिवेशन

पुलिस पर भी सवाल!

लड़की के पिता का कहना है कि पुलिस ने पहले उनकी सुनवाई में ढील बरती. 3 अप्रैल को उन्होंने थाने में शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने 4 अप्रैल को लड़की को ढूंढकर घर छोड़ दिया. उस वक्त वो नशे में थी, मगर पुलिस ने मेडिकल तक नहीं कराया. 6 अप्रैल को भी थाने में दिनभर इंतजार के बाद बड़े अफसरों के दखल से FIR दर्ज हुई. अब DCP चंद्रकांत मीणा ने कहा है कि मामले की पूरी तफ्तीश हो रही है. CCTV चेक किए जा रहे हैं और बाकी आरोपियों को जल्द पकड़ा जाएगा.

पीड़िता की मां ने क्या कहा?

लड़की की मां ने रोते हुए पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई. उन्होंने बताया कि 4 अप्रैल को बेटी घर लौटी और सारी आपबीती सुनाई. मां का कहना है, “मेरी बेटी को नशे में रखकर हैवानों ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी. सबको सख्त सजा मिलनी चाहिए.”

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं में केस दर्ज किया है, जिसमें गैंगरेप, यौन उत्पीड़न, नशीला पदार्थ देना, और धमकी देना शामिल है. पीड़िता का मेडिकल हो चुका है और रिपोर्ट के आधार पर केस में और धाराएं जुड़ सकती हैं. वाराणसी पुलिस का दावा है कि बाकी आरोपियों को भी जल्द जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा.

ज़रूर पढ़ें