पैसा गिनते-गिनते ललचाया बैंककर्मी, चुरा लिए बांके बिहारी के 9 लाख 50 हजार रुपये
बांके बिहारी मंदिर के गुल्लक से पैसा चुराने वाले आरोपी बैंककर्मी
Banke Bihari Temple: वृंदावन के सुपर फेमस बांके बिहारी मंदिर में रोजाना हजारों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं, और अपनी श्रद्धा के अनुसार चढ़ावा भी चढ़ाते हैं. हर महीने दान पेटी खोलने का रिवाज है. कोर्ट के लोग या फिर बैंक वाले मिलकर पैसे गिनते हैं और उसे बांके बिहारी के अकाउंट में जमा कर देते हैं, या उस पैसे से विकास काम को अंजाम दिया जाता है.
इस बार भी दान में मिले पैसे गिनने के लिए बैंककर्मी को बुलाया गया था. इस दौरान एक बैंककर्मी की नीयत में खोट आ गई. उसने सोचा, “क्यों न थोड़ा माल अपने लिए रख लूं?” उसने तिजोड़ी से 9 लाख 50 हज़ार रुपये चुरा लिए. लेकिन भाई, ऊपर बांके बिहारी और नीचे सीसीटीवी, पकड़ा जाना तो तय था. मंदिर प्रशासन ने बैंककर्मी को दबोच लिया.
क्या है पूरा मामला?
हुआ यूं कि मंदिर में हर महीने गुल्लक खोलने का रिवाज है. कोर्ट के लोग और बैंक वाले मिलकर पैसे गिनते हैं. तीन दिन से ये काम चल रहा था. शनिवार शाम को करीब 4 बजे कंट्रोल रूम में बैठे भाइयों को कुछ गड़बड़ लगी. एक बैंककर्मी, अभिनव सक्सेना अपनी जेब में कुछ ठूंसता दिखा. बस, शक हुआ तो मंदिर के मैनेजर मुनीश शर्मा को बुलाया गया. उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखा. सीसीटीवी फुटेज में चोरी करते अभिनव सक्सेना नज़र आए.
यह भी पढ़ें: क्या ChatGPT बना रहा फर्जी आधार? ठगों के हाथ लगा नया हथियार, खतरे में आपकी प्राइवेसी!
जेब से निकले 1 लाख 28 हज़ार रुपये
फिर क्या, अभिनव की तलाशी ली गई. जेब से 1 लाख 28 हज़ार रुपये निकले. सब देखकर मंदिर में हंगामा मच गया. पहले तो वो ‘मैंने कुछ नहीं किया’ वाला ड्रामा करने लगा, लेकिन पुलिस ने थोड़ा दबाव डाला तो सारा भांडा फूट गया. उसने बताया कि पहले भी चोरी कर चुका था. पुलिस उसके घर गई और वहां से 8 लाख रुपये और ढूंढ निकाले. कुल मिलाकर 9 लाख 50 हज़ार की चोरी पकड़ी गई.
रामपुर केनरा बैंक में नौकरी करता है आरोपी अभिनव
अभिनव रामपुर की केनरा बैंक में नौकरी करता है. उसकी बीवी सीए है और दोनों मथुरा में किराए के घर में रहते हैं. जेब में 200-500 के नोटों की गड्डियां थीं. मैनेजर मुनीश शर्मा ने कहा, “सब कैमरे में रिकॉर्ड हो गया था.” पुलिस ने अभिनव को पकड़ लिया और उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मोहल्ले वाले बोल रहे हैं, “बांके बिहारी की लीला है, चोर कितना भी चालाक हो, बच नहीं सकता.” भक्तों का कहना है, “ठाकुर जी का पैसा छूने की हिम्मत? अब भुगतो!”