Weather Report: शीतलहर से कांप रहा उत्तर भारत, यूपी-एमपी सहित कई राज्यों में कोल्ड-डे का अलर्ट, जानें मौसम का हाल

Weather Report: उत्तर भारत के कई हिस्सों में सुबह ही शीतलहर शुरू हो जा रही है. दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम विभाग ने कोल्ड-डे का अलर्ट जारी किया है.
Cold-Day Alert

उत्तर भारत के कई हिस्सों में शरीर जमा देने वाली ठंड पड़ रही है

Weather Report: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड का कहर देखने को मिल रहा है. जिस कारण उत्तर भारत के कई हिस्सों में शरीर जमा देने वाली ठंड पड़ रही है. कुछ इलाकों में तो सुबह होते ही शीतलहर शुरू हो जा रही है. दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम विभाग ने कोल्ड-डे का अलर्ट जारी किया है. चलिए जानते हैं आज मौसम का हाल कैसा रहेगा…

दिल्ली-NCR में बारिश के आसार

दिल्ली-NCR के ज्यादातर इलाकों में कोहरा छाया हुआ है. हालांकि, आज आसमान साफ रहने का अनुमान लगाया गया है. दिन में दिल्ली-NCR में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस जा सकता है. जबकि रात में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है. IMD के मुताबिक, 8 और 9 जनवरी को न्यूनतम तापमान 6-7 डिग्री सेल्सियस जा सकता है. 10 जनवरी को ठंड अधिक बढ़ सकती है. न्यूनतम तापमान गिरकर 5 डिग्री सेल्सियस तक भी पहुंच सकता है. 11-12 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है.

राजस्थान, मध्यप्रदेश-छतीसगढ़ शीतलहर का अलर्ट

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी इलाके में देखने को मिल रहा है. इन इलाकों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है. IMD के मुताबिक 10 से 12 जनवरी के बीच राजस्थान के बीकानेर, जयपुर और भरतपुर और संभाग में बारिश होने की संभावना है.

मध्यप्रदेश में आज से ठंड का दूसरा दौर शुरू है. रविवार को उत्तर-पश्चिमी हिस्से से एक मौसमी सिस्टम प्रभाव में आया है, इसका असर पूरे प्रदेश में दिखेगा. जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी के चलते पारा लुढ़क गया है. एमपी के कई शहरों का तापमान 6 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम विभाग ने दो से तीन डिग्री तापमान गिरने की संभावना जताई है.

छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. जिससे ठंड और बढ़ेगा. प्रदेश के कुछ इलाकों में सुबह के समय कोहरा छाए रहेगा. IMD के मुताबिक सोमवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान दुर्ग में 30.6 डिग्री रहा. वहीं सबसे ठंडा अंबिकापुर रहा, जहां 7.1 डिग्री न्यून्यतम तापमान दर्ज किया गया है.

यूपी-बिहार में मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश और बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. घने कोहरे के चलते कई जिलों में सर्दी का कहर बरस रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक यूपी की राजधानी लखनऊ में पारा रात्रि के समय एक से दो डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.

वहीं, बिहार में पूरे प्रदेश में ठंड के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है. बिहार के ज्यादातर हिस्सों में तेज ठंडी हवा चल सकती है. IMD के मुताबिक, अगले 48 घंटों में राजधानी पटना, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, मुंगेर, गया, लखीसराय, खगड़िया और भागलपुर में घना कोहरा रह सकता है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली–NCR में भूकंप के झटके, 7.1 तीव्रता, चीन के शिजांग में था केंद्र

ज़रूर पढ़ें