Mandsaur: पूर्व सरपंच के घर से 2.20 करोड़ रुपये की एमडी ड्रग्स बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार
मंदसौर में पूर्व सरपंच के घर से 2.20 करोड़ की ड्रग्स बरामद की गई
MP News: मंदसौर (Mandsaur) जिले के गरोठ थाना क्षेत्र के हिंगोरिया खेड़ा गांव में नार्कोटिक्स विंग और क्राइम ब्रांच की संयुक्त ने कार्रवाई की. इस कार्रवाई में पूर्व सरपंच के घर से करीब एक किलो एमडी ड्रग्स बरामद की गई. पूर्व सरपंच के घर ये ड्रग्स बनाई जा रही थी.
ड्रग्स की कीमत 2.20 करोड़ रुपये आंकी गई
एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स लगातार मंदसौर में नशे के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. जिले के हर इलाके में जांच की जा रही है. नार्कोटिक्स की टीम को सूचना मिली थी कि हिंगोरिया गांव में ड्रग्स बनाई जा रही है. इसके साथ ही दूसरे इलाकों में सप्लाई की जा रही है. इसके बाद एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मिलकर छापा मारा और पूर्व सरपंच के घर से करीब एक किलो एमडी ड्रग्स जब्त की गई. इसकी कीमत लगभग 2.20 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
हौद छिपा रखे थे ड्रग्स बनाने के उपकरण
टीम ने हौद से ड्रग्स बनाने वाले उपकरण और सिंथेटिक ड्रग्स बरामद की. तरह-तरह का कच्चा माल और कांच बने उपकरण जिसमें फनल, बीकर, कीप, टेस्ट ट्यूब और वेइंग मशीन समेत कई सामग्री जब्त की गई.
आरोपी को किया गया गिरफ्तार
मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी पूर्व सरपंच दिनेश मोहेल फरार है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं.