“ऐसा सबक सिखाएंगे, इनकी पीढ़ियां याद रखेंगी…”, सेना ने जारी किया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का एक और VIDEO

गुजरात के भुज में रुद्र माता वायुसेना स्टेशन के दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दो टूक चेतावनी दी. उन्होंने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है. सही वक्त पर पूरी फिल्म दुनिया को दिखाएंगे."
Operation Sindoor

सेना ने जारी किया ऑपरेशन सिंदूर का नया वीडियो

Operation Sindoor: भारतीय सैनिकों ने एक बार फिर दिखा दिया कि जब बात देश की सुरक्षा की हो, तो वो कोई कसर नहीं छोड़ते. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वेस्टर्न कमांड ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर की झलक दिखाई गई है. इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने पाकिस्तान की उन चौकियों को नेस्तनाबूद कर दिया, जिसके जरिए सीजफायर तोड़कर पाकिस्तान भारतीय इलाकों में ड्रोन भेज रहा था.

क्या है माजरा?

पाकिस्तान ने जम्मू सेक्टर में न सिर्फ भारतीय चौकियों, बल्कि रिहायशी इलाकों पर भी हमले किए. बस, फिर क्या था? भारतीय सेना ने 9 मई की रात करीब 9 बजे ऐसा जवाब दिया कि दुश्मन की सिट्टी-पिट्टी गुम. वीडियो में एक जवान गर्व से कहता है, “ये बदला नहीं न्याय था.” ये कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में थी और सेना ने साफ कर दिया कि अबकी बार ऐसा सबक सिखाएंगे कि दुश्मन की पीढ़ियां याद रखेंगी.

यह भी पढ़ें: भारत के कूटनीतिक ‘पंच’ ने पाकिस्तान को किया पस्त, अब नकल करने लगा आतंकिस्तान

रक्षा मंत्री का कड़ा संदेश

गुजरात के भुज में रुद्र माता वायुसेना स्टेशन के दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दो टूक चेतावनी दी. उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है. सही वक्त पर पूरी फिल्म दुनिया को दिखाएंगे.” राजनाथ सिंह ने ये भी कहा कि भारत पाकिस्तान के हर कदम पर नजर रख रहा है, मानो उसे ‘प्रोबेशन’ पर रखा हो. साथ ही, उन्होंने दुनिया को याद दिलाया कि भारत शांति चाहता है, लेकिन जो शांति भंग करे, उसे करारा जवाब देना भी जानता है.

सेना कमांडर ने बढ़ाया हौसला

वहीं, पश्चिमी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने जम्मू बॉर्डर का दौरा कर सैनिकों की पीठ थपथपाई. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में जवानों की सटीक और दमदार कार्रवाई की जमकर तारीफ की.

ज़रूर पढ़ें