ऐसे तो बस 3 साल में साफ हो जाएगी यमुना! TERI ने दिल्ली सरकार को दिया एक्शन प्लान

TERI का मानना है कि यदि इस एक्शन प्लान को सही तरीके से लागू किया जाता है, तो यमुना को अगले 3 सालों में उसके प्राकृतिक स्वरूप में वापस लाया जा सकता है. NMCG-TERI के एसोसिएट डायरेक्टर, नुपुर बहादुर ने कहा कि यह काम मुश्किल है, लेकिन असंभव नहीं है.
Yamuna Cleaning Plan

यमुना की सफाई जारी

Yamuna Cleaning Plan: दिल्ली में यमुना नदी की सफाई लंबे समय से एक बड़ा मुद्दा रही है, जिसे हाल ही में विधानसभा चुनावों में भी प्रमुखता से उठाया गया था. आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ बीजेपी ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया था. अब दिल्ली में सत्ता परिवर्तन हो चुका है. बीजेपी की सरकार है और रेखा गुप्ता ने सीएम की कुर्सी भी संभाल ली है. दूसरी ओर, यमुना की सफाई भी जोर-शोर से जारी है. इस बीच यमुना की सफाई के लिए ऊर्जा और संसाधन संस्थान (TERI) ने एक विस्तृत एक्शन प्लान तैयार किया है, जिसे दिल्ली सरकार को सौंपा गया है.

3 साल में यमुना को पुनर्जीवित करने का दावा

TERI का मानना है कि यदि इस एक्शन प्लान को सही तरीके से लागू किया जाता है, तो यमुना को अगले 3 सालों में उसके प्राकृतिक स्वरूप में वापस लाया जा सकता है. NMCG-TERI के एसोसिएट डायरेक्टर, नुपुर बहादुर ने कहा कि यह काम मुश्किल है, लेकिन असंभव नहीं है. इसके लिए मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति, स्पष्ट दृष्टि, और एक मजबूत रणनीति की आवश्यकता होगी.

यह भी पढ़ें: ‘गिद्धों को लाश, सूअरों को मिली गंदगी, महाकुंभ में जिसने जो तलाशा, उसको वह मिला…’, विपक्ष पर जमकर बरसे CM Yogi

एक्शन प्लान से क्या होगा?

TERI का एक्शन प्लान 10 प्रमुख बिंदुओं पर आधारित है, जो यमुना को साफ करने के लिए जरूरी हैं:

  • अमोनिया और फॉस्फेट जैसे कीटनाशकों की निगरानी डेटा में जोड़े जाएंगे.
  • यमुना और हिंडन नदी के किनारों पर रेत खनन के मुद्दे पर विचार किया जाएगा.
  • शहर के प्रमुख और छोटे नालों की निकासी और उनके मार्ग में बदलाव की सलाह दी गई है.
  • नालों की सफाई और एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) की क्षमता बढ़ाने की योजना है.
  • एमजीडी से कम क्षमता वाले सूक्ष्म एसटीपी का उपयोग करने की वकालत की गई है.
  • 1994 की जल-साझाकरण संधि की पुनः समीक्षा की जाएगी.
  • नदी के पानी की बेहतर निगरानी के लिए कदम उठाए जाएंगे.
  • नदी में नियमित रूप से गाद निकालने की योजना है.
  • सीवेज उपचार संयंत्रों की दक्षता को बढ़ाया जाएगा.
  • नदी में न्यूनतम पर्यावरणीय प्रवाह सुनिश्चित करने के उपाय किए जाएंगे.

सफाई अभियान की शुरुआत

दिल्ली सरकार ने यमुना की सफाई को लेकर कुछ कदम पहले ही उठाए हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनने से पहले ही उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने नदी की सफाई के लिए निर्देश दिए थे. दिल्ली के कालिंदी कुंज घाट पर सफाई अभियान भी शुरू हो चुका है, और अधिकारियों के साथ बैठक के बाद गाद हटाने और खरपतवार निकालने के लिए आधुनिक मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

TERI का यह विस्तृत एक्शन प्लान दिल्ली सरकार के लिए एक रोडमैप के रूप में काम करेगा, जिससे यमुना की सफाई में तेज़ी लाई जा सके. हालांकि यह चुनौतीपूर्ण कार्य है, लेकिन सही रणनीति और संसाधनों के साथ यह संभव है. अब यह देखना होगा कि दिल्ली सरकार इस प्लान को कितनी जल्दी और प्रभावी तरीके से लागू करती है.

ज़रूर पढ़ें