“पीएम मोदी और अधिकारियों के खिलाफ कोई सबूत नहीं…”, भारत सरकार की फटकार के बाद ठिकाने आई ट्रूडो की अक्ल

"ग्लोब एंड मेल" की रिपोर्ट के बाद कनाडा सरकार ने स्पष्ट किया है कि उनके पास भारतीय अधिकारियों को इस हत्या से जोड़ने वाले कोई ठोस सबूत नहीं हैं. यह बयान ऐसे समय पर आया है जब दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों में कमी आई है और भारत ने कनाडा से अपने राजनयिक संबंधों में भी कटौती की है.
पीएम मोदी और ट्रूडो

पीएम मोदी और ट्रूडो

Canada-India: भारत और कनाडा के बीच हाल ही में बढ़े तनाव के बीच, कनाडा सरकार ने भारत के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर सफाई दी है. कनाडा ने माना है कि उसके पास पीएम मोदी, विदेश मंत्री एस.जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, जिसके आधार पर भारत को दोषी ठहराया जा सके. यह बयान उस वक्त आया जब कनाडा के प्रमुख समाचार पत्र “ग्लोब एंड मेल” ने खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के संदर्भ में भारत के खिलाफ आरोप लगाए थे.

कनाडा में बढ़ी दिक्कतें

खालिस्तानी समर्थक और भारत में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हरदीप सिंह निज्जर की जून 2023 में कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में हत्या कर दी गई थी. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर आरोप लगाया था कि भारतीय एजेंसियां इस हत्या में शामिल हैं, जिसके बाद दोनों देशों के रिश्तों में खटास आ गई थी. भारत ने इन आरोपों को पूरी तरह से नकारा किया था और कहा था कि कनाडा अपनी धरती पर खालिस्तानी गतिविधियों पर काबू पाने में विफल रहा है.

यह भी पढ़ें: GRAP-4 लागू होने के बाद भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दिल्ली-NCR की हवा, कई इलाकों में AQI 400 के पार

कनाडा सरकार की सफाई

“ग्लोब एंड मेल” की रिपोर्ट के बाद कनाडा सरकार ने स्पष्ट किया है कि उनके पास भारतीय अधिकारियों को इस हत्या से जोड़ने वाले कोई ठोस सबूत नहीं हैं. यह बयान ऐसे समय पर आया है जब दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों में कमी आई है और भारत ने कनाडा से अपने राजनयिक संबंधों में भी कटौती की है.

भारत ने कनाडा के खिलाफ आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह मामला कनाडा की खालिस्तानी गतिविधियों के नियंत्रण में विफलता का परिणाम है. इस घटनाक्रम ने दोनों देशों के बीच रिश्तों में और तनाव पैदा किया है, जिसका असर व्यापारिक और राजनयिक गतिविधियों पर पड़ा है.

ज़रूर पढ़ें