आदिवासी संस्कृति, UCC और नारी शक्ति पर जोर, झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का ‘संकल्प पत्र’ जारी
Jharkhand BJP Manifesto: झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने आज अपना संकल्प पत्र जारी किया. इस संकल्प पत्र का विमोचन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया. उन्होंने इस दौरान हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी माटी, बेटी और रोटी की सुरक्षा करेगी, और झारखंड को विकास के मार्ग पर आगे बढ़ाएगी.
बीजेपी के इस संकल्प पत्र में 150 संकल्प शामिल हैं, जो विभिन्न वर्गों पर केंद्रित हैं, जैसे कि आदिवासी, महिलाएं, युवा और बुजुर्ग. पार्टी ने आदिवासियों के लिए प्रस्तावित समान नागरिक संहिता (UCC) से उन्हें बाहर रखने का वादा किया है. महिलाओं के लिए ‘गोगो दीदी योजना’ के तहत हर महीने 2100 रुपये देने का भी आश्वासन दिया गया है.
बीजेपी के संकल्प पत्र की बड़ी बातें
आदिवासी संस्कृति का प्रोत्साहन: सिद्धो-कान्हो शोध केंद्र की स्थापना की जाएगी.
सरकारी नौकरियों की भर्ती: 2.87 लाख सरकारी पदों पर निष्पक्ष भर्ती की जाएगी.
स्वरोजगार के अवसर: 5 लाख स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे.
आवास योजना: 21 लाख परिवारों को पक्के घर दिए जाएंगे, साथ ही मुफ्त बालू और नल कनेक्शन भी मिलेगा.
महिलाओं का सशक्तिकरण: नारी शक्ति को सशक्त बनाने के लिए सिर्फ 1 रुपये की स्टांप ड्यूटी लागू की जाएगी.
नक्सलवाद का खात्मा: अगले 2 वर्षों में नक्सलवाद को समाप्त करने का लक्ष्य.
बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य सुविधा: 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया जाएगा.
शिक्षा में सुधार: बीएड, नर्सिंग और अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी.
मातृत्व सुरक्षा योजना: प्रत्येक गर्भवती महिला को 6 पोषण किट और 21,000 रुपये की सहायता दी जाएगी.
ऑपरेशन सुरक्षा: झारखंड को 2027 तक मानव तस्करी से मुक्त करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: “मठाधीश बांटेंगे और काटेंगे, PDA…”, उत्तर प्रदेश में राजनीतिक पोस्टर वॉर, अखिलेश ने सीएम योगी के खिलाफ खोला मोर्चा
झारखंड के विकास और सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम- अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि यह चुनाव न केवल सरकार बदलने का अवसर है, बल्कि झारखंड के विकास और सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. जनता को यह तय करना होगा कि उन्हें किस प्रकार की सरकार चाहिए. इस संकल्प पत्र के माध्यम से बीजेपी ने झारखंड की जनता को कई विकासात्मक योजनाओं और सुधारों का आश्वासन दिया है, जो चुनावी समीकरण को प्रभावित कर सकते हैं.