Jharkhand Election: कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर का विवादित बयान, कहा- घुसपैठियों को भी मिलेगा सस्ता गैस सिलेंडर
Jharkhand Election: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के बीच कांग्रेस पार्टी के प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने एक बयान दिया है, जो अब विवादों में आ गया है. एक वीडियो क्लिप में गुलाम अहमद मीर मंच से यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि जेएमएम और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने पर राज्य के सभी निवासियों को सस्ता गैस सिलेंडर दिया जाएगा, चाहे वे हिंदू हों या मुस्लिम, या फिर घुसपैठी.
वीडियो में गुलाम अहमद मीर का कहना था, “हमने जनता से वादा किया है कि जैसे ही हमारी सरकार बनेगी, 1 दिसंबर से गैस सिलेंडर की कीमत 450 रुपये होगी. इसमें न हिंदू देखा जाएगा, न मुस्लिम, न घुसपैठिए देखे जाएंगे. जो भी झारखंड के निवासी हैं, उन्हें 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा.”
गुलाम अहमद मीर ने दी सफाई
यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद गुलाम अहमद मीर ने इसे लेकर सफाई दी. उन्होंने कहा कि उनका बयान तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. मीर ने मीडिया से कहा कि कांग्रेस पार्टी बिना किसी भेदभाव के सभी लोगों की मदद करती है और उनके बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी जिन लोगों को घुसपैठिया कहती है, वे पिछले दस साल में घुसपैठियों की पहचान नहीं कर पाए.
यह भी पढ़ें: “आरक्षण को लेकर खेल खेल रही है कांग्रेस”, महाराष्ट्र के संभाजीनगर में गरजे पीएम मोदी
गुलाम अहमद मीर का बयान झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में एक नया मोड़ ला सकता है, जहां बीजेपी ने पहले ही बांग्लादेशी घुसपैठ को एक बड़ा मुद्दा बना रखा है. बीजेपी के नेता, जैसे गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार आरोप लगाया है कि जेएमएम और कांग्रेस सरकार घुसपैठियों को राज्य में बसने की अनुमति दे रही है, जिससे राज्य के अस्तित्व के लिए खतरा पैदा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: प्रदर्शनकारी छात्रों की बड़ी जीत, UPPSC ने वापस लिया फैसला, एक शिफ्ट और एक पाली में होगी परीक्षा
राज्य से नक्सलवाद को समाप्त किया जाएगा: अमित शाह
अमित शाह ने गुरुवार को गिरिडीह में एक रैली में कहा कि बीजेपी सरकार बनने पर राज्य से नक्सलवाद और घुसपैठ को समाप्त किया जाएगा. वहीं, योगी आदित्यनाथ ने धनबाद में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में ‘लव जिहाद’ और ‘भूमि जिहाद’ के मुद्दों को खत्म करने के लिए डबल इंजन वाली सरकार की जरूरत है.