10 अप्रैल से लगातार 5 दिन की छुट्टी, फैमिली के साथ मस्ती के लिए प्लान करें लॉन्ग वीकेंड

फाइल इमेज
Holidays: अगर आप भी बढ़ती गर्मी के बीच दोस्तों और फैमिली के साथ मूड रिफ्रेश करने के लिए कोई ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. अप्रैल के दूसरे सप्ताह में लॉन्ग वीकेंड शुरू हो रहा है. इस वीक में महावीर जयंती से छुट्टियों का सिलसिला शुरू होगा, जो लगातार 5 दिनों तक जारी रहेगा. यानी 5 दिन लंबी छुट्टी. ऐसे में आप मस्ती और मूड रिफ्रेशमेंट के लिए इन छुट्टियों में कोई अच्छी ट्रिप प्लान कर सकते हैं
10 अप्रैल से 14 अप्रैल तक छुट्टी
10 अप्रैल, गुरुवार को महावरी जयंती के मौके से छट्टियों को सिलसिला शुरू हो रहा है. इसके बाद 11 अप्रैल को शुक्रवार और ज्योतिबा फुले की जयंती की है. 12 अप्रैल को दूसरा शनिवार है. 13 अप्रैल को रविवार और 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती है. ऐसे में लगातार 5 दिन की छुट्टी रहेगी.
10 अप्रेल को महावीर जयंती
10 अप्रेल को महावीर जयंती के मौके पर देश भर में अवकाश रहेगा. जैन धर्म के लोगों के लिए महावीर जयंती का पर्व बेहद खास होता है. हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को महावीर जयंती मनाई जाती है. इस दिन जैन धर्म समुदाय के लोग प्रभात फेरी, अनुष्ठान और शोभा यात्रा का आयोजन करते हैं. बता दें कि महावीर जयंती का पर्व भगवान महावीर को समर्पित है. उन्होंने समाज के कल्याण के लिए संदेश दिए थे. साथ ही मोक्ष प्राप्ति के लिए पांच नियम भी स्थापित किए, जिनको पंच सिद्धांत कहा जाता है.
11 अप्रेल को फुले जयंती
11 अप्रैल को समाज सुधारक, विचारक, लेखक, दार्शनिक और क्रांतिकारी महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई जाएगी. 24 सितंबर 1873 में महात्मा ज्योतिबा फुले ने ‘सत्य शोधक समाज’ नामक एक संस्था की स्थापना की थी, जिसका उद्देश्य नीची समझी जाने वाली और अस्पृश्य जातियों के उत्थान के लिए काम करना था. कई राज्यों में इस दिन भी अवकाश होता है. अगर इस दिन आपकी छुट्टी नहीं है तो शुक्रवार की छुट्टी मैनेज कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री में किन लोगों को गवाह नहीं बनाया जा सकता, जानें नियम
12 और 13 अप्रैल
12 अप्रैल को दूसरा शनिवार है और 13 अप्रैल को रविवार है.
14 अप्रेल को अंबेडकर जयंती
14 अप्रैल को भारतीय संविधान के निर्माता और आजाद भारत के पहले कानून मंत्री डॉ. भीमराव राव अंबेडकर की जयंती है. इस दिन देश के सभी राज्यों में छुट्टी रहेगी.