Diwali 2025 Fashion: दिवाली में चाहिए सेलेब्स लुक? तो कॉपी करें कपूर खानदान की ‘लाडली’ के ये स्टाइल
करिश्मा कपूर का लुक करें कॉपी
Diwali 2025 Kapoor Family Desi Looks: दिवाली में हर कोई चाहता है कि उसका लुक ट्रेडिशनल होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी हो. इसके अलावा उनका लुक सेलेब्स जैसा नजर आए. ऐसे में आप कपूर खानदान की ‘लाडली’ करिश्मा कपूर के स्टाइल को फॉलो कर सकती हैं. करिश्मा कपूर हमेशा अपने स्टाइलिश अंदाज और एलीगेंट लुक को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. तो जानिए इस दीपावली करिश्मा कपूर के किन लुक्स को कॉपी कर बेहद स्टाइलिश बना जा सकता है.
बनारसी साड़ी
इस दिवाली आप करिश्मा कपूर की तरह बनारसी साड़ी लुक को अपना सकती हैं. यह साड़ी आपको स्टाइलिश और एलिगेंट फेस्टिव वाइब देगी, जो दीवाली के लिए परफेक्ट है.
पिंक सूट में रॉयल ग्लैम
करिश्मा कपूर की तरह आप भी गुलाबी सूट को ज्वेलरी के साथ रीक्रिएट कर पहन सकती हैं. यह लुक दीवाली सेलिब्रेशन के लिए ट्रेडिशनल और ग्रेसफुल टच देता है.
रेड लहंगे में रीगल लुक
करिश्मा की तरह आप भी रेड लहंगा सेट ट्राई करें. ऑर्गेंजा ब्लाउज, स्कर्ट और केप पर पर्ल, शीशा और कटदाना का काम इसे दीवाली पार्टी के लिए बेस्ट बनाता है.
आइवरी-गोल्ड साड़ी का एलिगेंट टच
फेस्टिव सीजन में करिश्मा की मिरर वर्क और मेटैलिक एम्ब्रॉयडरी वाली आइवरी-गोल्ड साड़ी को मैंचिंग जैकेट के साथ ट्राई करें. यह लुक आपको दीवाली में रॉयल और क्लासी बनाएगा.
येलो लहंगे में राजस्थानी वाइब
आप भी करिश्मा की तरह पीला लहंगा और लाल फुल-स्लीव्स ब्लाउज लुक कॉपी करें. राजस्थानी बांधनी प्रिंट और गोल्डन कढ़ाई वाला यह आउटफिट सिंपल मेकअप और चोटी के साथ रॉयल फील देता है.
पिंक अनारकली में शाही अंदाज
करिश्मा की तरह पिंक अनारकली सूट भी दीवाली के लिए अच्छा ऑप्शन है. यह शाही और एलिगेंट लुक देता है. इसे पहनकर आप भीड़ में सबसे अलग दिखेंगी.
यलो साड़ी में देसी डीवा बनें
करिश्मा की पीली साड़ी और गोल्डन जूलरी लुक से इंस्पिरेशन लें. मैंचिंग येलो ब्लाउज, बन, बिंदी और लाइट मेकअप के साथ यह लुक दीवाली के लिए परफेक्ट है.