कोरोना के बाद भारत में दस्तक देने वाली है ‘साइलेंट’ महामारी! खतरे से पहले ही डॉक्टर्स ने दिया एक्शन का ‘अलर्ट’
डॉक्टर्स ने किया अलर्ट
Lifestyle Diseases In Indians: भारत में कोरोना के बाद जल्द ही एक और महामारी दस्तक देने वाली है. इसका दावा ‘हेल्थ ऑफ द नेशन 2025’ नाम की रिपोर्ट पेश होने के बाद डॉक्टर्स ने किया है. इस महामारी को ‘साइलेंट एपिडेमिक’ नाम दिया गया है, जिसका मतलब है कि एक ऐसी महामारी जो चुपचाप भारतीयों को अपनी चपेट में लेकर नुकसान पहुंचा रही है.
क्या है ‘हेल्थ ऑफ द नेशन 2025’ रिपोर्ट
‘हेल्थ ऑफ द नेशन 2025’ नाम की एक रिपोर्ट जारी हुई है. यह रिपोर्ट 2.5 मिलियन से ज्यादा लोगों के हेल्थ चेकअप्स पर आधारित है. इस रिपोर्ट के मुताबिक लंबे समय से कई भारतीय कई बीमारियों के साथ जी रहे हैं, लेकिन उन्हें पता तक नहीं है कि वह किसी बीमारी की चपेट में हैं या पीड़ित हैं. इन बीमारियों में डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और फैटी लीवर शामिल हैं.
डॉक्टर्स ने किया अलर्ट
इस रिपोर्ट में भारतीयों से आग्रह किया गया है कि वह सिर्फ शरीर में दिखने वाले लक्षणों के ही इलाज पर ध्यान न दें, बल्कि कोई भी बीमारी होने से पहले ही रोकने पर ध्यान दें. वहीं, रिपोर्ट पेश होने के बाद डॉक्टर्स ने भी इस महामारी के खिलाफ बिना जरा भी देर किए तुरंत एक्शन लेने के लिए कहा है.
65 प्रतिशत लोग फैटी लीवर से पीड़ित
‘हेल्थ ऑफ द नेशन 2025’ रिपोर्ट के मुताबिक जिन लोगों का हेल्थ चेकअप किया गया उनमें से 65 प्रतिशत लोग फैटी लीवर से पीड़ित थे. वहीं. चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें भी 85 प्रतिशत लोग ऐसे थे, जो शराब नहीं पीते थे. इसके बाद भी वह फैटी लीवर से पीड़ित थे. इसके अलावा, 26 प्रतिशत हाई ब्लड प्रेशर से और 23 प्रतिशत लोग डायबिटीज से पीड़ित थे.
कोई लक्षण नहीं
इस रिपोर्ट में सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि इन सभी पीड़ित लोगों में बीमारियों के कोई लक्षण ही नहीं थे.
ये भी पढ़ें- क्या आपको भी लंच के बाद आती है नींद? भगाने के लिए अपनाएं ये तरीके
चिंताजनक आंकड़े भी आए सामने
इस रिपोर्ट में और भी कई चिंताजनक आंकड़े भी सामने आए. रिपोर्ट के मुताबिक महिलाओं में मैनोपॉज के बाद डायबिटीज 14 प्रतिशत से बढ़कर 40 प्रतिशत हो गया. वहीं, मोटापा 76 प्रतिशत से बढ़कर 86 प्रतिशत हो गया और फैटी लीवर 54 प्रतिशत से बढ़कर 70 प्रतिशत हो गया है.
कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के हेल्थ चेकअप के बाद सामने आया कि लगभग 3 में से 1 स्टूडेंट मोटापे से ग्रस्त था और 19 प्रतिशत हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारी होने के करीब था. हेल्थ चेकअप किए गए 47,000 लोगों में से 6 प्रतिशत लोगों में डिप्रेशन के लक्षण दिखाई दिए. वहीं, कई लोगों में विटामिन डी की कमी भी पाई गई.
डॉक्टरों ने किया अलर्ट
रिपोर्ट सामने आने के बाद डॉक्टरों और हेल्थ एक्सपर्ट ने लोगों को अलर्ट किया है. लोगों से सिर्फ अपनी का सेहत का ही ख्याल रखने नहीं बल्कि बीमारियों से बचने के लिए भी खानपान और लाइफस्टाइल को सही रखने की अपील की. एक्सपर्ट्स ने दिनचर्या में हेल्थ एजुकेशन को शामिल करने का भी सुझाव दिया है.