एक छोटी सी कोशिश मां के चेहरे पर ला देगी बड़ी सी मुस्कान, इन तरीकों से मम्मी के लिए खास बनाएं Mother’s Day

Mother's Day 2025: इस साल पूरी दुनिया 11 मई 2025 को मदर्स डे मना रही है. अपनी मम्मी के लिए आप कुछ छोटी-छोटी सी कोशिश के जरिए इस दिन को बेहद खास बना सकते हैं. जानें कैसे-
mothers_day

हैप्पी मदर्स डे

Mother’s Day 2025: हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. यह दिन मां को समर्पित रहता है. इस साल 11 मई को यह दिवस मनाया जा रहा है. ऐसे में कुछ छोटी-छोटी कोशिशों के जरिए आप मां के लिए आज का दिन बेहद खास बना सकते हैं. उनके ‘थैंकलेस काम’ के लिए उन्हें थैंक्यू बोल सकते हैं.

ग्रीटिंग कार्ड (Greeting Card)

मदर्स डे को खास बनाने के लिए आप मां को हाथों से सुंदर सा ग्रीटिंग कार्ड बनाकर दे सकते हैं. इसके साथ आप गार्डन पर लगा हुआ फ्रेश फूल उनके चेहरे की रौनक और बढ़ा देगा. इस कार्ड में आपके प्यार शब्द और की गई मेहनत मां को इमोशनल कर देगी. 

विशेज (Wishes)

आप मम्मी को इस मदर्स डे अलग-अलग तरह के कोट्स या शायरी पढ़ सुना सकते हैं. या एक कार्ड में लिख कर दे सकते हैं, जैसे-

  • रुके तो चांद जैसी, चले तो हवाओं जैसी, मां ही है इस दुनिया में भगवान जैसी. हैप्पी मदर्स डे
  • हर रिश्ते में मिलावट देखी, कच्चे रंगों की सजावट देखी, लेकिन सालों साल देखा है मां को, उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी, ना ममता में कभी मिलावट देखी.  हैप्पी मदर्स डे
  • हमारे हर मर्ज की दवा होती है मां, हमें तकलीफ हो तो एक पांव पर खड़ी रहती है मां.  

म्यूजिक-डांस और मस्ती (Music- Dance)

कोशिश कीजिए इस मदर्स डे मां के साथ आप उनके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बीता सकें. उनके मनपसंद गाने को बजाएं या गाएं. उनके साथ डांस और खूब सारी मस्ती करें.

मनपसंद डिश (Favourite Food)

आज के दिन मम्मी को आराम देकर किचन से दूर रखें और उनके लिए उनकी फेवरेट डिश बनाएं.

ये भी पढ़ें- गर्मी में कोल्ड ड्रिंक को करें बाय-बाय, ये 5 देसी ड्रिंक्स आपके शरीर को करेगा ठंडा

मूवी और डिनर प्लान (Movie-Dinner Plan)

मम्मी के साथ उनके फेवरेट मूवी को घर पर देख सकते हैं. साथ ही उनके साथ बाहर या घर पर ही डिनर प्लान कर सकते हैं.


ज़रूर पढ़ें