Winter Tips: शॉल-स्वेटर और टोपे पर निकल गए हैं रोएं, इन आसान तरीकों से 5 मिनट में हटाएं
ऊनी कपड़े
Lint removal tips in hindi: गुलाबी ठंड की शुरुआत हो गई है. यानी जल्द ही अब सर्दियां आने वाली है. सुबह-शाम बाहर निकलने वाले लोगों ने शॉल-स्वेटर और टोपे समेत ऊनी कपड़े निकालने शुरू कर दिए हैं. कई बार शॉल-स्वेटर और टोपे समेत सभी ऊनी कपड़ों में रोएं निकल आते हैं, जो अच्छे नहीं लगते हैं. साथ ही यह कपड़ों की सुदंरता भी बिगाड़ देते हैं. ऐसे में आप कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर इन रोएं को ऊनी कपड़ों से हटा सकती हैं.
ब्लेड का उपयोग करें
पुराने या सस्ते रेजर ब्लेड को हल्के हाथ से कपड़े की सतह पर फेरें. इससे रुए आसानी से निकल जाते हैं. ध्यान रखें रुए निकालते समय ब्लेड पर ज्यादा दबाव न डालें, वरना ऊन कट सकता है.
स्कॉच टेप या चिपकने वाला टेप
टेप को उंगलियों पर चिपका लें और धीरे-धीरे कपड़े पर थपथपाएं. टेप के साथ सभी छोटे-छोटे रोए चिपककर निकल जाएंगे. यह तरीका विशेष रूप से जैकेट या कोट पर अच्छा काम करता है.
प्यूमिक स्टोन या बारीक सैंडपेपर
नहाने वाली प्यूमिक स्टोन को हल्के हाथ से कपड़े पर रगड़ें. रोए सतह से अलग होकर हट जाते हैं. बाद में ब्रश से कपड़े को झाड़ लें.
कपड़े का ब्रश या पुराना टूथब्रश
एक मुलायम ब्रश से हल्के हाथों से कपड़े को ब्रश करें. इससे सतह के ढीले फाइबर निकल जाते हैं और कपड़ा चिकना दिखता है.
धोते समय रखें ध्यान
- ऊनी कपड़ों को मुलायम डिटर्जेंट से ठंडे पानी में धोएं.
- वॉशिंग मशीन में ‘जेंटल’ मोड या ‘ऊन’ मोड चुनें. इससे रोएं बनने की संभावना कम हो जाती है.
- ऊनी कपड़ों को सीधी धूप में न सुखाएं, बल्कि उल्टा करके हल्की धूप में फैलाएं.
- उपयोग के बाद कपड़ों को तुरंत तह करके रखें, इससे फाइबर कम उलझते हैं.
ये भी पढ़ें- Winter Tips: स्वेटर-जैकेट के लिए अपनाएं ये सस्ते घरेलू उपाय, लंबे समय तक नहीं आएगी बदबू