सर्दियों में पानी गर्म करने के लिए करते हैं इमर्सन रॉड का इस्तेमाल, तो इन बातों का रखें खास ध्यान, वरना आपकी जान को हो सकता है खतरा
इमर्सन रॉड
Winter Safety Tips: सर्दियों में मध्यम वर्गीय परिवारों (मिडिल क्लास फैमिली) में पानी गर्म करने के लिए इमर्सन रॉड का इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि गीजर के मुकाबले इसे इस्तेमाल करना सस्ता होता है. अगर आप भी पानी गर्म करने के लिए इमर्सन रॉड का इस्तेमाल करते है, तो आपको कुछ बातों को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि इसका इस्तेमाल करते वक्त आपकी छोटी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है.
कैसे होता है इसका इस्तेमाल?
दरअसल, इमर्सन रॉड को बिजली से चलाया जाता है और यह सीधे खुले हुए पानी के किसी प्लास्टिक के बर्तन में डाला जाता है. खुला हुआ होने के कारण उसमें करंट लगने का खतरा हमेशा बना रहता है. यदि वायरिंग या प्लग में किसी तरह की खराबी होती है ताे पानी के जरिए झटका लग सकता है. इसलिए इसका इस्तेमाल करते समय हमें कुछ बातों का खास ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है.
जल्दबाजी से बचें
बहुत से लोग नहाने से पहले इमर्सन रॉड को बंद नहीं करते और जल्दबाजी में रॉड लगे होने पर ही बाल्टी से पानी लेते हैं. ऐसा करना जानलेवा हो सकता है. पानी के जरिए आपको करंट लगने का चांस बढ़ जाता है. इसलिए जल्दबाजी से बचें और पानी निकालने से पहले ध्यान से रॉड को बंद करके ही पानी निकाले.
छोटे बच्चों से रखें दूर
इमर्सन रॉड से पानी गर्म करते समय ध्यान दें कि रॉड पूरी तरह पानी में डूबी हो. ऐसा ना होने पर करंट लगने का खतरा बढ़ जाता है. साथ ही अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं तो ध्यान दें कि आप ऐसी जगह पानी गर्म करें जो उनकी पहुंच से बाहर हो.
पुरानी रॉड को बदलें
अगर इमर्सन रॉड पुराना है या वायर जला हुआ है. तो तुरंत बदलें. किसी भी एक्सपोज्ड तार को टेप से न ढकें. इस जुगाड़ से खतरा हमेशा बना रहता है. बाजार में अच्छी क्वालिटी के सेफ्टी-प्रूफ इमर्सन रॉड उपलब्ध हैं. उन्हीं का इस्तेमाल करें.
गीले हाथों के इस्तेमाल से बचें
रॉड का इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें की आपके हाथ पूरी तरह सुखे हो. गीले हाथों से बिजली के उपकरण छूना बेहद खतरनाक होता है. इसलिए कभी भी गीलें हाथों से प्लग को लगाएं और निकालना नहीं चाहिए. साथ ही, सॉकेट दीवार पर ऊंचाई पर होना चाहिए. जिससे पानी के छींटे वहां तक न पहुंचे.
ये भी पढ़ें: क्या बार-बार खराब हो रहा है आपका मोबाइल चार्जर? जानें किन गलतियों से हो रहा है आपको नुकसान
इमर्सन रॉड अगर सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो इससे कोई दिक्कत नहीं होती है. बस ध्यान रखें कि बिजली और पानी का कॉम्बो हमेशा रिस्की होता है. थोड़ी सावधानी आपको न सिर्फ हादसे से बचा सकती है. बल्कि आपके परिवार को भी सेफ रखती है.