लड़की ने Scammer के ले लिए मजे, ठगी करने आए साइबर ठग से ही मंगवाए मोमोज और चटनी, Audio Viral

Audio Viral: साइबर ठग ने एक लड़की को कॉल कर झूठे मामले में फंसाने की बातें करनी शुरू की. जिसके बाद लड़की को अंदेशा हो गया की यह झूठा कॉल है, कोई साइबर फ्रॉड है जो ठगने के लिए कॉल किया है. फिर क्या था लड़की ने उस ठग का मजा ले लिया.
Cyber Scam goes Wrong

लड़की ने साइबर ठग से मोमोज ऑर्डर करवाया

Viral Audio: इन दिनों साइबर ठगी का नया ट्रेंड लोगों को काफी परेशान कर रहा है. डिजिटल अरेस्ट के कई मामले तेजी से बढ़ रही है. जिस कारण देश में अब तक करोड़ों रुपयों की ठगी हो चुकी है. लेकिन क्या हो जब ठगी करने आए ठग खुद ही ठगा जाए? कोई कितना ही बड़ा शातिर क्यों न हो, कितना ही बड़ा चोर क्यों न हो, उससे शातिर लोगों की दुनिया में कमी नहीं है. चोर के घर चोरी वाला मुहावरा तो आपने भी सुना होगा. अब एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जिसमें एक लड़की ने ठग का मजा ले लिया.

लड़की को स्कैम का लगा अंदेशा

लोगों से लाखों की ठगी करने वाले साइबर ठग इन दिनों पुलिस वाले बनकर लोगों को फोन कर रहे हैं. जिसमें वह लोगों को झूठे मामले में फंसाने के नाम पर लाखों रुपए ठगते हैं. ऐसे ही ठगी करने के लिए साइबर ठग ने एक लड़की को कॉल किया. उसने लड़की को झूठे मामले में फंसाने की बातें करनी शुरू की. जिसके बाद लड़की को अंदेशा हो गया की यह झूठा कॉल है कोई साइबर फ्रॉड है जो ठगने के लिए कॉल किया है. फिर क्या था लड़की ने उस ठग का मजा ले लिया. जी हां, महिला को ठगने की कोशिश में लगे एक ठग का पूरा पसीना सूखकर हवा हो गया, महिला समझ गई थी कि उसके साथ ठगी करने की कोशिश की जा रही है, इसलिए उसने ठग को ही मोमोज का ऑर्डर दे डाला. जिसका ऑडियो क्लिप अब सोशल मीडिया पर जम कर शेयर किया जा रहा है.

स्कैमर को लड़की का चूना

एक स्कैमर ने लड़की को फोन किया और उसे गिरफ्तार करने के लिए घर तक आने की धमकी देने लगा. मगर लड़की को इसकी भनक लग गई कि कोई उसके साथ स्कैम करने की कोशिश कर रहा है. लड़की ने भी उससे मजे ले लिए. लड़की ने ठग को घर आते वक्त रास्ते से मोमोज लाने को कह दिया. लड़की ने बोली- सर अगर आप घर आ रहे हो तो रास्ते में अच्छे मोमोज मिलते हैं, वहां से लेते आना और साथ में मेयोनेज जरूर लाना. आप भी सुनिए लड़की ने क्या कुछ बोला.

वायरल हो रहा ऑडियो

ऑडियो में ठग लड़की को कॉल करके उसके फोन को अश्लील गतिविधियों विलुप्त पाए जाने पर झूठे मुकदमे की धमकी दे रहा था. इसके बाद ठग कहता है कि अभी तक तो मैं लखनऊ से बात कर रहा था, लेकिन अब मैं आपके घर आ रहा हूं. जिसके बाद लड़की ठग को कहती है कि आप अगर मेरे घर आ रहे हैं तो रास्ते में एक मोमोज का ठेला पड़ता है, प्लीज आप मेरे लिए मोमोज ले आइएगा. जिसके बाद ठग भी समझ जाता है कि यहां उसकी दाल गलने वाली नहीं है, और वो फोन कट करके फरार हो जाता है.

यह भी पढ़ें: जो गए वो नहीं लौटे, लौटा तो बस ग्लोबल नाम…गिरमिटिया मजदूरों की अनकही कहानी

अब लोग ले रहे मजे

सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने पर नेटिजन जमकर मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘वो स्त्री है, वो कुछ भी कर सकती है.’ एक और यूजर ने लिखा- ‘बहुत सही किया, ये तो स्कैमर के साथ ही खेल हो गया.’ इसके बाद एक और यूजर ने लिखा- ‘एक नारी 100 स्कैमर्स पर भारी.’

ज़रूर पढ़ें