Sawan 2025: सावन के पहले सोमवार पर भोलेनाथ को जरूर अर्पित करें ये फूल, जानें शिव पूजा की आसान विधि
शिवलिंग
Sawan 2025: सावन का महीना शुरू हो चुका है. इस महीने के पहले सोमवार और भगवान शिव की पूजा का बहुत महत्व है. इस साल 14 जुलाई को सावन महीने का पहला सोमवार पड़ रहा है. इस दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना और अराधना करने से वह प्रसन्न होते हैं और आशीर्वाद देते हैं. सावन सोमवार पर श्रद्धाभाव से शिवलिंग पर जलाभिषेक और उन्हें फूल अर्पित करने से भगवान शिव प्रसन्न होकर अपने भक्तों को सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करते हैं. जानिए सावन के पहले सोमवार पर भगवान शिव की आसान पूजा विधि और उन्हें कौन से फूल अर्पित करने वह प्रसन्न होते हैं.
सावन सोमवार पर कब करें जलाभिषेक?
सावन के पहले सोमवार को भगवान शिव की पूजा और जलाभिषेक का विशेष महत्व है. वैसे तो पूरे दिन शिव पूजन किया जा सकता है, लेकिन शुभ मुहूर्तों में जलाभिषेक करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4:11 से 4:52 बजे तक रहेगा, जबकि अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11:59 से 12:55 बजे तक होगा. इसके अलावा, प्रदोष काल भी जलाभिषेक के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है.
शिव पूजन की विधि
- सावन के पहले सोमवार को सुबह स्नान कर स्वच्छ कपड़े पहनें.
- मंदिर में या घर पर स्थापित शिवलिंग पर श्रद्धापूर्वक पूजा करें.
- शिवलिंग का अभिषेक जल, दूध, दही, शहद, घी और गंगाजल से करें.
- इसके बाद बेलपत्र, सफेद पुष्प, धतूरा, आक, अक्षत और भस्म अर्पित करें.
- भगवान शिव को सफेद मिठाई का भोग लगाएं और तीन बार ताली बजाते हुए उनका नाम स्मरण करें.
ये भी पढ़ें- इस सावन सुनिए बॉलीवुड के वो फिल्मी गाने, जिनमें झूम उठा सावन
भोलेनाथ को चढ़ाएं ये फूल
- कनेर का फूल: भगवान शिव को कनेर का फूल अर्पित करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है। यह फूल सफेद और लाल रंग में उपलब्ध है और इसे शुभ माना जाता है.
- आक का फूल: सावन के सोमवार को आक का फूल चढ़ाना अत्यंत शुभ होता है। यह भगवान शिव को प्रिय है और इसे शिवलिंग पर अर्पित करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
- धतूरे का फूल: धतूरा भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है। सावन के पहले सोमवार को धतूरे का फूल और फल अर्पित करने से पापों का नाश होता है और पुण्य की प्राप्ति होती है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. धर्म क्षेत्र के किसी भी उपाय या दावे पर पूरी तरह विश्वास करने से पहले एक बार जानकार से सलाह जरूर लें.