बिस्तर ही बनेगा आपका ‘ऑफिस’, 2 महीने सोने के लिए 10 लाख रुपये दे रही है यह कंपनी!

Wakefit समय-समय पर ऐसे इंटर्न्स हायर करता रहता है और 'स्लीप इंटर्नशिप सीज़न 5' के विनर को तो 10 लाख रुपये तक मिलेंगे. बाकी चुने गए कैंडिडेट्स को भी 2 महीने के लिए 1-1 लाख रुपये दिए जाएंगे.
Unique Job

प्रतीकात्मक तस्वीर

Unique Job: कल्पना कीजिए, आपको हर रात 9 घंटे सुकून से सोने के लिए पैसे मिलें. जी हां, नींद से जुड़े प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी Wakefit कुछ ऐसे ही इंटर्न्स ढूंढ रही है. इनका मकसद है लोगों के सोने की आदतों को समझना और अपने प्रोडक्ट्स को बेहतर बनाना. अगर आपको नींद बहुत प्यारी है, तो यह इंटर्नशिप आपके लिए ही है.

क्या है यह अनोखी जॉब?

यह कोई आम ऑफिस जॉब नहीं है, बल्कि एक अनोखी इंटर्नशिप है जहां आपका ‘ऑफिस’ आपका अपना बिस्तर होगा. आपको 2 महीने तक हर रात बिना किसी डिस्टर्बेंस के 9 घंटे सोना होगा. कंपनी आपको सिर्फ सोने के लिए भुगतान करेगी. सुनकर शायद आपको लग रहा होगा कि यह मजाक है, लेकिन यह सच है. Wakefit समय-समय पर ऐसे इंटर्न्स हायर करता रहता है और ‘स्लीप इंटर्नशिप सीज़न 5’ के विनर को तो 10 लाख रुपये तक मिलेंगे. बाकी चुने गए कैंडिडेट्स को भी 2 महीने के लिए 1-1 लाख रुपये दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित हैं पूर्व CJI चंद्रचूड़ की बेटियां, जानें क्या है नेमालाइन मायोपैथी

क्या करना होगा?

इस इंटर्नशिप में आपको मुख्य रूप से नींद के एक्सपर्ट बनना होगा. इसमें ये बातें शामिल हैं.

  • प्रोफेशनल नैपिंग में महारत हासिल करना.
  • बिना किसी ब्रेक के 9 घंटे की पूरी नींद लेना.
  • Wakefit के मैट्रेस को टेस्ट करना.
  • तकिए का सही तरीके से इस्तेमाल करना .
  • झपकी लेने के बहाने ढूंढने में मास्टर होना.
  • टीम मीटिंग, ट्रैफिक या मूवी देखते हुए भी नींद लेने का पुराना अनुभव होना चाहिए.
  • और हां, सोने के लिए वीकेंड प्लान्स को मना करने का इतिहास भी हो.

कैसे करें अप्लाई?

अगर आप इस सोने वाली नौकरी के लिए परफेक्ट कैंडिडेट हैं, तो Wakefit की ऑफिशियल वेबसाइट www.wakefit.co/sleepintern पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ‘Apply Now’ पर क्लिक करके अपना पूरा नाम लिखें, 280 शब्दों में बताएं कि आप इस इंटर्नशिप के लिए सबसे बेस्ट क्यों हैं, और अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे उम्र, जेंडर, मोबाइल नंबर, प्रोफेशन और ईमेल एड्रेस भरें. इसके अलावा, अपने निवास स्थान की जानकारी भी देनी होगी.

ज़रूर पढ़ें