सर्दियों में आपके होंठ रहेंगे गुलाब की तरह मुलायम, इस देसी नुस्खों का करें इस्तेमाल

Beauty Tips: त्वचा का रूखापन और होंठों के फटने की समस्या सर्दियों बहुत आम है. अगर आप भी होंठों के फटने की समस्या से परेशान हैं तो आज आपको दादी-नानी के जमाने से चले आ रहे देसी नुस्खों के बारे मे जानना चाहिए.
Soft Lips

देसी नुस्खों से बनाए अपने होंठों को सॉफ्ट

Beauty Tips: सर्दियां शुरू होते ही तेज सर्द हवाएं चलने लगती है जो ठंडी और शुष्क होती है. जिससे हमारे शरीर में कई तरह की समस्याएं भी इसके साथ ही शुरू हो जाती है. त्वचा और बालों से जुड़ी कई तरह की दिक्कतों का सामना हमें करना पड़ता है. त्वचा का रूखापन और होंठों के फटने की समस्या सर्दियों बहुत आम है. अगर आप भी होंठों के फटने की समस्या से परेशान हैं तो आज हम आपको दादी-नानी के जमाने से चले आ रहे देसी नुस्खों के बारे मे बताएंगे. जो फटे होंठों की समस्या से निजात दिलाने मे आपकी मदद करेगा…

फटे होठों के लिए है रामबाण उपाय

  • मक्खन: सर्दियों मे हवा ठंडी और शुष्क होती है, जिससे होंठों से नमी कम हो जाती है. जिससे होंठ फटने लगते हैं. इसके लिए हम दादी-नानी के जमाने से कई घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करते आए हैं. इन नुस्खों मे मक्खन एक बेहतरीन मॉइश्रराइजर है. ये आपके होंठों में हाइड्रेशन को लॉक करता है और होंठों की ड्राईनेस को कम करता है. इसका हेल्दी नेचुरल फैट फटे होंठों में नमी को लॉक कर देता है और फटे होंठों की समस्या को कम करने में मदद करता है.
  • मलाई: फटे होंठों पर मलाई लगाना बहुत अच्छा काम करता है. मलाई आपके होंठों को अंदर से मॉइस्चराइज करता है. जे फटे होंठों की हीलिंग में मदद करता है. यह एक नेचुरल मॉइस्चराइजर का काम करता है.

यह भी पढ़ें: आग की लपटों में जलते लोग, पोटली में शरीर और हर तरफ भय…जयपुर टैंकर ब्लास्ट की गहरी दास्तान

  • घी: देसी घी फटे होंठों के लिए अच्छा घरेलू नुस्खा है. दरअसल, ये नेचुरल फैट से भरपूर है और होठों में नमी को लॉक करता है. घी में ओमेगा-3 होता है जो कि स्किन में नमी को लंबे समय तक लॉक करता है और इसे आगे चलकर भी फटने से रोकता है.
  • नारियल तेल: फटे होंठों के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद है. ये एंटी बैक्टीरियल और हीलिंग गुणों से भरपूर होता है, जो कि होंठों को हेल्दी रखता है. दूसरा ये फटे होठों को अंदर से मॉइस्चराइज करने में मदद करता है.

ज़रूर पढ़ें