Lok Sabha Election 2024: मुरादाबाद से BJP प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का निधन, सीट पर पहले चरण के तहत कल ही हुआ था मतदान

Lok Sabha Election 2024: यूपी के मुरादाबाद से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह(Kunwar Sarvesh Kumar) का निधन हो गया.
Lok Sabha Election, Kunwar Sarvesh Singh

मुरादाबाद से BJP प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का निधन

Lok Sabha Election 2024: देश में शुक्रवार को पहले चरण का मतदान हुआ. इस बीच उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है. यूपी के मुरादाबाद से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह(Kunwar Sarvesh Kumar) का निधन हो गया. बता दें कि इस सीट पर 19 अप्रैल यानी शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत मतदान हुआ था.

CM योगी ने जताया दुख

कुंवर सर्वेश सिंह लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. बीते दिन पहले चरण के मतदान के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. उनकी मृत्यु पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर उन्होंने लिखा, ‘मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह जी के निधन से स्तब्ध हूं. यह भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों और उनके समर्थकों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.’

यह भी पढ़ें: पूर्व पीएम इंदिरा, प्रियंका, रॉबर्ट वाड्रा… केरल के सीएम ने राहुल गांधी के पूरे परिवार पर बोला हमला, कहा- हम अशोक चव्हाण की तरह रोने वाले नहीं

बाहुबली नेताओं में होती थी गिनती

बता दें कि पेशे से बिजनेसमैन सर्वेश कुमार को प्रदेश के बाहुबली नेताओं में से एक माना जाता था. सांसद बनने से पहले सर्वेश कुमार ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट से पांच बार 1991, 1993,1996,2002 और 2012 में विधायक चुने गए थे. 2014 के लोकसभा चुनाव में वह सांसद भी चुने गए थे. 2019 लोकसभा चुनाव में उन्हें समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी एसटी हसन ने हरा दिया था. उनके बेटे कुंवर सुशांत सिंह मुरादाबाद लोकसभा के अंतर्गत बढ़ापुर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं. साल 2014 में कांठ विधानसभा क्षेत्र में हुए लाउडस्पीकर विवाद के दौरान कुंवर सर्वेश कुमार काफी चर्चा में रहे थे.

ज़रूर पढ़ें