Lok Sabha Election: कितने वोटों से जीतेंगे PM Modi, वाराणसी दौरे पर BJP कार्यकर्ताओं को बताई रणनीति
Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव धीरे-धीरे खत्म होने वाला है. केवल दो चरणों के ही मतदान बचे हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक जमकर रैलियां कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार कई राज्यों का दौरा कर है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) ने एक हफ्ते में दूसरी बार मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरा किया. पहले दिन उन्होंने क्षेत्र की महिलाओं से संवाद किया और दूसरे दिन वाराणसी से रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने बताया कि वह इस बार वाराणसी से कितने वोटों से जीतेंगे.
5 लाख से ज्यादा वोटों से जीत- PM Modi
बुधवार को वाराणसी से रवाना होने से पीएम मोदी ने स्थानीय BJP कार्यकर्ताओं से चुनाव और जीतने की रणनीति पर बातचीत की. बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आप सबका प्रयास होगा तो वाराणसी की सेवा के लिए 5 लाख से ज्यादा वोटों से BJP जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सभी को वोटरों तक पहुंचना है और हर वर्ग-हर परंपरा तक पहुंचना है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमे सबका विश्वास हासिल करना है. साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले 7 दिन में हर एक सदस्य को वोटर्स का विश्वास और समर्थन हासिल करने को अपना मिशन बनाना होगा. बरेका के सिनेमा हॉल मैदान में हेलिकाप्टर पर सवार होने से पहले उन्होंने BJP युवा मंडल के पदाधिकारियों के साथ बातचीत की और चुनावी चर्चा करते हुए उन्हें जीत का मंत्र दिया।
PM Modi ने किया महिलाओं से संवाद
बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने मंगलवार को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में ‘नारी शक्ति संवाद’ कार्यक्रम में महिलाओं से संवाद किया. इसके बाद वह संकटमोचन मंदिर पहुंचकर हनुमान के दर्शन-पूजन किया और महंत प्रो. विश्वंभरनाथ मिश्र से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने गंगा की बिगड़ती दशा को लेकर कहा कि इस हालात को सुधारने के लिए व्यापक काम करेंगे. मंगलवार को उन्होंने बरेका गेस्ट हाउस में ही रात्रि में विश्राम किया और बुधवार की भोर में जल्दी उठ गए. सुबह उनका काफिला बरेका गेस्ट हाउस से 11:15 बजे हेलीपैड के लिए रवाना हुआ. 11 बजकर 16 मिनट पर वह बरेका स्थित सिनेमा हॉल मैदान पहुंचे. इस दौरान युवा मंडल पदाधिकारियों से मुलाकात कर आगे की सभा के लिए रवाना हो गए.