Lok Sabha Election: थमा प्रचार का शोर, 8 राज्यों से 695 प्रत्याशी मैदान में, जानिए पांचवें चरण की खास बातें

Lok Sabha Election 2024: इस चरण में सबसे अधिक सीटें उत्तर प्रदेश में हैं, जिसमें 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इन सीटों पर कुल 144 उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं.
Lok Sabha Election

जानिए पाचवें चरण से जुड़ी खास बातें

Lok Sabha Election 2024: देश में इस वक्त लोकसभा दौर जारी है. अबतक चार चरणों के लिए मतदान हो चुका है. वहीं पांचवें चरण का प्रचार शनिवार की शाम पांच बजे थम गया. इस चरण में देश की 49 सीटों पर 20 मई को मतदान होने वाला है. इस चरण में देश के आठ राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की 49 सीटों पर मतादन होंगे. सभी सीटों से 695 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

ई हाई-प्रोफाइल चेहरे भी शामिल

इस चरण में सबसे अधिक सीटें उत्तर प्रदेश में हैं, जिसमें 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इन सीटों पर कुल 144 उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं. इस दौरान एक सीट पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की औसत संख्या 14 है. बता दें कि इस चरण में कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर है. इस चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला समेत कई हाई-प्रोफाइल चेहरे भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: ‘हम लोग चाहते हैं 4000 से भी ज्यादा सीटें जीते’, फिर फिसली CM नीतीश की जुबान, फिर सुनिए सफाई में क्या बोले

पांचवें चरण की हाई-प्रोफाइल सीटें

राजनाथ सिंह: उत्तर प्रदेश की लखनऊ सीट पर भारतीय जनता पार्टी से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चुनावी मैदान में हैं. उनके सामने समाजवादी पार्टी ने रविदास मेहरोत्रा को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं बहुजन समाज पार्टी ने सरवर मलिक को प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में राजनाथ सिंह ने जीत दर्ज की थी.

राहुल गांधी: उत्तर प्रदेश की हाई-प्रोफाइल सीटों में शुमार रायबरेली इन दिनों चर्चा में है. यह यूपी की वही इकलौती सीट है जिसपर 2019 में कांग्रेस को जीत मिली थी. इस बार इस सीट पर राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं BJP ने योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को और BSP ने ठाकुर प्रसाद यादव को टिकट दिया है. 2019 में इस सीट से सोनिया गांधी ने जीत दर्ज की थी.

स्मृति ईरानी: अमेठी से BJP ने केंद्रीय मंत्री और मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी पर एक बार फिर से भरोसा जताया है. वहीं कांग्रेस ने नामांकन के आखिरी दिन गांधी परिवार के करीबी केएल शर्मा को उम्मीदवार घोषित किया है. BSP ने इस सीट पर नन्हे सिंह चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया है. 2019 में स्मृति ईरानी ने तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हराकर जीत दर्ज की थी.

चिराग पासवान: बिहार में हाजीपुर लोकसभा सीट इस चुनाव की सबसे चर्चित सीटों में शामिल हो गई है. इस सीट पर NDA में शामिल LJPR के चीफ चिराग पसवान चुनावी मैदान में हैं. वहीं RJD हाजीपुर सीट से शिवचंद्र राम को प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि शिवचंद्र विधायक और बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में हाजीपुर सीट पर चिराग के चाचा पशुपति पारस ने जीत दर्ज की थी.

उमर अब्दुल्ला: कश्मीर की बारामुला सीट पर इन दिनों सियासत गरमाई हुई है. इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला चुनाव लड़ रहे हैं जिसके कारण ही यह सीट घाटी में खास हो गई है. वहीं महबूबा मुफ्ती की पार्टी PDP से फैयाज अहमद इस सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं. पिछले चुनाव में इस सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अकबर लोन ने जीत दर्ज की थी.

इन मंत्रियों की साख दांव पर

जानिए किस प्रदेश में कितनी सीटों पर मतदान

ज़रूर पढ़ें