Randeep Surjewala: हेमा मालिनी के खिलाफ बयान पर रणदीप सुरजेवाला को नोटिस, EC ने की मल्लिकार्जुन खड़गे से कार्रवाई की मांग
EC Notice to Randeep Surjewala: चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी हेमा मालिनी के खिलाफ टिप्पणी के लिए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को नोटिस जारी किया. आयोग ने उन्हें 11 अप्रैल की शाम पांच बजे तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. EC ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है, ताकि नेताओं और पदाधिकारियों की ओर से महिलाओं के प्रति सम्मानजनक सार्वजनिक चर्चा सुनिश्चित हो सके.
‘चुनाव प्रचार को अपमान का मंच नहीं बनने दिया जा सकता’
चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव प्रचार को महिलाओं के अपमान का मंच नहीं बनने दिया जा सकता है. कांग्रेस अध्यक्ष सभी पार्टी के नेताओं की ओर से सार्वजनिक सभा के दौरान महिलाओं के सम्मान और गरिमा को बाए रखने के लिए आयोग की सलाह का कड़ी से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए पार्टी की ओर से उठाए गए कदमों पर जवाब देंगे.
आपत्तिजनक टिप्पणी करने का वीडियो हुआ था वायरल
दरअसल, रणदीप सुरजेवाला एक चुनावी रैली को लेकर BJP के निशाने पर आ गए थे. BJP के आईटी सेल चीफ अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक आपत्तिजनक वीडियो शेयर किया. इस क्लिप में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को हेमा मालिनी के बारे में कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी करते देखा गया था.
हेमा मालिनी ने कांग्रेस नेता पर किया पलटवार
बता दें कि हरियाणा के कुरुक्षेत्र में कांग्रेस नेता ने अपने बयान में कहा था, ‘हम लोग एमपी-एमएलए क्यों बनाते हैं, ताकि वो हमारी बात उठा सकें और हमारी बात को मनवा सके.’ अब बीजेपी नेता उनके इस बयान का वीडियो शेयर कर कांग्रेस को घेर रहे हैं. इस पर हेमा मालिनी ने पलटवार करते हुए कहा, ‘ ‘उनका कहना काम है. वह विपक्षी दल हैं तो मेरे लिए अच्छा थोड़े बोलेंगे. वह तो खराब ही बोलेंगे. ठीक है जवाब देना जरूरी होता है. लेकिन अभी सबकुछ मेरे साथ अच्छा हो रहा है और सभी साथ दे रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी का साथ है और उनका मार्गदर्शन है. साथ ही योगी जी का नेतृत्व है, तभी सारा काम कर पा रही हूं.’