Lok Sabha Election 2024: तीसरे चरण में 507 दागी उम्मीदवार, जानिए कितने हैं करोड़पति

तीसरे चरण में बीजेपी ने 82 उम्मीदवार उतारे हैं. इनमें से 16 के पास 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है. पार्टी के 52 प्रतिशत उम्मीदवारों के पास 1 करोड़ से 10 करोड़ रुपये के बीच की संपत्ति है.
Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: राजनीति में आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों की संख्या को कम करने को लेकर दलों के तमाम दावे निरर्थक साबित हो रहे हैं. एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) के अनुसार लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में चुनाव लड़ रहे 1,352 उम्मीदवारों में से 18 प्रतिशत ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं. इतना ही नहीं, इस चरण में “पैसा ही शक्ति है” कहावत भी बिल्कुल सही साबित हो रहा है. इस चरण में कुल 1,352 उम्मीदवारों में से कम से कम 29 प्रतिशत करोड़पति हैं. ADR के मुताबिक, इस चरण में उम्मीदवारों के पास औसतन 5.66 करोड़ रुपये की संपत्ति है. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सबसे अमीर हैं, उनकी औसत संपत्ति 44.08 करोड़ रुपये है.

इतने उम्मीदवारों पर गंभीर मामले

  • आपराधिक रिकार्ड वाले 244 उम्मीदवारों में से 5 पर हत्या से संबंधित आरोप हैं,
  • 24 पर दर्ज किए गए हैं हत्या के प्रयास के मामले.
  • 38 उम्मीदवारों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले हैं.
  • 17 पर नफरत फैलाने वाले भाषण से संबंधित मामले घोषित किए गए हैं.
  • चुनाव लड़ रहे 1,352 उम्मीदवारों में से 507 यानी 37.5 फीसदी कैंडिडेट्स का आपराधिक रिकॉर्ड है.

इस चरण में कुल 1,352 उम्मीदवारों में से कम से कम 29 प्रतिशत करोड़पति हैं. ADR के मुताबिक, इस चरण में उम्मीदवारों के पास औसतन 5.66 करोड़ रुपये की संपत्ति है. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सबसे अमीर हैं, उनकी औसत संपत्ति 44.08 करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़ें: “हमारे साथ तीसरी बार धोखा हुआ है, मायावती ऐसा करेगी…”, पत्नी का टिकट कटने पर बोले धनंजय सिंह

पल्लवी श्रीनिवास डेम्पो सबसे अमीर उम्मीदवार

तीसरे चरण के समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के पास औसत संपत्ति 42.93 करोड़ रुपये है. कांग्रेस पार्टी 20.6 करोड़ रुपये के साथ तीसरे स्थान पर है. दक्षिण गोवा से भाजपा उम्मीदवार पल्लवी श्रीनिवास डेम्पो 1,361 करोड़ रुपये से अधिक की कुल संपत्ति के साथ सबसे अमीर उम्मीदवार हैं.

2019 के मुकाबले धनी उम्मीदवारों की संख्या में वृद्धि हुई है. इन सीटों पर 2019 में 5 करोड़ रुपये और उससे अधिक की संपत्ति वाले उम्मीदवारों की संख्या 10 प्रतिशत से बढ़कर इस बार 12 प्रतिशत हो गई है. वहीं, 10 लाख रुपये से कम संपत्ति वाले लोग 2019 में 37 प्रतिशत से घटकर 2024 में 31.5 प्रतिशत हो गए.

बीजेपी के 16 उम्मीदवारों के पास 50 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति

तीसरे चरण में बीजेपी ने 82 उम्मीदवार उतारे हैं. इनमें से 16 के पास 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है. पार्टी के 52 प्रतिशत उम्मीदवारों के पास 1 करोड़ से 10 करोड़ रुपये के बीच की संपत्ति है. केवल छह प्रतिशत के पास एक करोड़ रुपये से कम की संपत्ति है. कांग्रेस पार्टी के 67 उम्मीदवारों में से नौ की कीमत 50 करोड़ रुपये से अधिक है. बारह फीसदी के पास एक करोड़ रुपये से कम की संपत्ति है. वहीं, समाजवादी पार्टी के 10 में से 2 उम्मीदवारों की कीमत 50 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

ज़रूर पढ़ें