यही चरण अंतिम…57 सीट और 904 उम्मीदवार, 7वें फेज में इन दिग्गजों के बीच मुकाबला

शनिवार को जब इन आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदान होगा, तब कुल 904 उम्मीदवार मैदान में होंगे.
Lok Sabha Election 2024

अंतिम चरण के दिग्गज उम्मीदवार

Lok Sabha Election 2024: यही चरण अंतिम, यही चरण भारी, बस दो रात की अब बची है कहानी…लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम दौर में है. 1 जून को हिमाचल प्रदेश और पंजाब सहित 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 57 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. इस चरण में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है.आम चुनाव के सातवें चरण के लिए प्रचार-प्रसार आज शाम को थम जाएगा. चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, सभी सीटों के लिए मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा और शाम 6 बजे तक चलेगा.

शनिवार को जब इन आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदान होगा, तब कुल 904 उम्मीदवार मैदान में होंगे. कुल उम्मीदवारों में से 328 पंजाब से, 144 उत्तर प्रदेश से, 134 बिहार से, 66 ओडिशा से, 52 झारखंड से, 37 हिमाचल प्रदेश से और चार चंडीगढ़ से हैं.

अंतिम चरण के दिग्गज उम्मीदवार

वाराणसी में पीएम मोदी बनाम अजय राय

पीएम मोदी लगातार तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ताल ठोक रहे हैं. हालांकि, 2014 और 2019 में पीएम मोदी ने उन्हें बुरी तरह हराया था. अजय राय पहले भाजपा नेता हुआ करते थे, लेकिन 2012 में कांग्रेस में शामिल हो गए.

मंडी में कंगना रनौत बनाम विक्रमादित्य सिंह

भाजपा ने 2024 के आम चुनाव के लिए हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से अभिनेत्री कंगना रनौत को मैदान में उतारा है. रनौत दिवंगत पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे और कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी. मंडी वीरभद्र के परिवार का गढ़ है और इस सीट पर वर्तमान में उनकी विधवा प्रतिभा देवी सिंह काबिज हैं.

गोरखपुर में रवि किशन बनाम काजल निषाद

अभिनेता और राजनेता रवि किशन उत्तर प्रदेश की गोरखपुर सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं. सपा-कांग्रेस गठबंधन ने यहां से काजल निषाद को मैदान में उतारा है. 2019 में रवि किशन ने सपा उम्मीदवार रामभुआल निषाद को भारी मतों के अंतर से हराया था.

हमीरपुर में अनुराग ठाकुर बनाम सतपाल सिंह रायजादा

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं. उनके सामने कांग्रेस उम्मीदवार सतपाल सिंह रायजादा हैं. अनुराग ठाकुर अपने पिता के इस्तीफे के बाद 2008 में पहली बार हमीरपुर से सांसद बने थे।. इसके बाद उन्होंने 2009, 2014 और 2019 में इस सीट से तीन और चुनाव जीते.

डायमंड हार्बर में अभिषेक बनर्जी

ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार अभिषेक बनर्जी पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट को टीएमसी का गढ़ कहा जाता है. उनका मुकाबला सीपीआई (एम) के प्रतीक रहमान और भाजपा के अभिजीत दास से होगा.

मीसा भारती बनाम राम कृपाल यादव

इन सभी सीटों के अलावा पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं जिन्हें रामकृपाल यादव टक्कर दे रहे हैं. वहीं पटना साहिब से बीजेपी के दिग्गज नेता रवि शंकर प्रसाद दूसरी बार मुकाबले में हैं. सबसे दिलचस्प मुकाबला काराकाट लोकसभा सीट पर है जहां भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह चुनाव मैदान में हैं तो राष्ट्रीय लोक मंच के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा और सीपीआईएमएल से राजाराम सिंह चुनाव मैदान में हैं. यहां त्रिकोणीय मुकाबला है.

आरा में पूर्व आईएएस ऑफिसर और दो बार सांसद रहे आरके सिंह की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है. इस चरण में भी ‘इंडिया’ गठबंधन और एनडीए गठबंधन दोनों के कई बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.

बिहार: नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद

उत्तर प्रदेश: महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज

हिमाचल प्रदेश: कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, शिमला

झारखंड: राजमहल, दुमका, गोड्डा

ओडिशा: मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर

पंजाब: गुरदासपुर, अमृतसर, खडूर साहिब, जालंधर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, बठिंडा, संगरूर, पटियाला

पश्चिम बंगाल: दुम दम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर

केंद्र शासित प्रदेश: चंडीगढ़

 

 

ज़रूर पढ़ें