क्या Akhilesh Yadav नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? कन्नौज से भतीजे तेज प्रताप को टिकट देकर लगाया अटकलों पर पूर्ण विराम

सपा ने अब तक लोकसभा चुनाव के लिए 59 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है जबकि पार्टी राज्य में 62 सीटों पर इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है.
Akhilesh Yadav, Lok Sabha Election

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव

Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण के मतदान से पहले समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में दो नामों को जगह दी गई है. कन्नौज से लालू यादव के जमाई तेज प्रताप यादव को चुनावी मैदान में उतारा गया है, वहीं बलिया से सनातन पांडेय को टिकट दिया गया है.

इससे पहले यूपी की सियासी गलियारों में चर्चा थी कि अखिलेश यादव कन्नौज से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. अब जब अखिलेश यादव के भतीजे तेज प्रताप यादव को उम्मीदवार बना दिया गया है तो इन कयासों और अटकलों पर पूरी तरह से पूर्ण विराम लग गया है. अब सवाल उठ रहा है कि क्या अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे?

कन्नौज से अखिलेश के चुनाव लड़ने की हो रही थी चर्चा

सपा ने अब तक लोकसभा चुनाव के लिए 59 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है जबकि पार्टी राज्य में 62 सीटों पर इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है. इस गठबंधन के तहत यूपी में कांग्रेस और टीएमसी भी साथ हैं. बीते दिनों समाजवादी पार्टी की कन्नौज इकाई के अध्यक्ष ने दावा किया था कि अखिलेश ही उम्मीदवार होंगे. हालांकि, अब सपा ने अपने ही परिवार के पांचवे सदस्य को चुनावी मैदान में उतारकर इस दावे को भी खारिज कर दिया है.

यह भी पढ़ें: नोटिफिकेशन से लेकर अपॉइंटमेंट लेटर तक… चुनाव में जीत के बाद कब तक 30 लाख नौकरी देगी कांग्रेस? तारीखों का हुआ ऐलान

मैनपुरी से तेज प्रताप ने जीता था चुनाव

तेज प्रताप यादव, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के भाई के पोते हैं. उनकी शादी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की छोटी बेटी राजलक्ष्मी के साथ हुई थी. उन्होंने 2014 में मैनपुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था और सपा को जीत दिलाई थी. अब इस सीट पर अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव लड़ रही हैं.

हालांकि, अभी ये कहना मुश्किल है कि अखिलेश यादव यूपी के किसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं क्योंकि अब भी राज्य के 3 सीटों पर उम्मीदवार उतारना बाकी है. खैर अब इस बात का आसार बहुत ही कम बचा है कि अखिलेश यादव यूपी की किसी भी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ें.

करहल से विधायक हैं अखिलेश यादव

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव वर्तमान में करहल से विधान सभा सदस्य (MLA) हैं. उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ सीट से चुनाव जीता था. यूपी में पहले चरण में 8 सीटों पर मतदान हुआ. राज्य में सभी 7 चरणों में वोटिंग होगी. नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे. अखिलेश यादव की सपा कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन में आगामी आम चुनाव लड़ रही है.

 

 

 

 

ज़रूर पढ़ें