नोटिफिकेशन से लेकर अपॉइंटमेंट लेटर तक… चुनाव में जीत के बाद कब तक 30 लाख नौकरी देगी कांग्रेस? तारीखों का हुआ ऐलान

कांग्रेस का कहना है कि इसके हिसाब से चुनाव के बाद 28 जून तक कांग्रेस की सरकार सभी तरह की नियुक्तियों के लिए नोटिफिकेशन निकालेगी.  जबकि इनकी परीक्षा 30 अक्टूबर तक पूरी हो जाएगी और नियुक्ति पत्र दिसंबर तक जारी कर दिए जाएंगे.
सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे

सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे

Lok Sabha Election 2024: पहले चरण के मतदान के साथ ही देश में लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव की शुरुआत हो गई है. सभी राजनीति पार्टियां इसमें शानदार प्रदर्शन करके केंद्र की सत्ता में काबिज होना चाहती है. इसके लिए मतदाताओं को लुभाने के कई प्रयास किए जा रहे हैं. पिछले दिनों कांग्रेस ने अपना मेनिफेस्टो जारी किया था, जिसमें युवा न्याय के तहत 30 लाख नौकरी देने की बात कही गई थी. अब कांग्रेस ने पूरा कैलेंडर जारी कर दिया है. इस कैलेंडर में बताया गया है कि कब-कब नौकरी दी जाएगी. नोटिफिकेशन से लेकर परीक्षा तक और इंटरव्यू से लेकर जॉइनिंग लेटर तक देने की तारीख बता दी गई है.

कांग्रेस ने जारी किया कैलेंडर

कांग्रेस की ओर से जारी भर्ती ट्रस्ट कैलेंडर में बताया गया है कि  केंद्र सरकार, आंगनबाड़ियों, केंद्रीय और नवोदय स्कूलों, सेना, सरकारी बैंकों, विश्वविद्यालयों, आईआईटी, आईआईएम और अन्य विभागों में खाली पड़े करीब 30 लाख सरकारी पदों पर भर्ती करेगी. इसके अलावा कांग्रेस ने अपने कैलेंडर में इन नियुक्तियों के लिए अधिसूचना जारी करने, परीक्षाओं के पूरा होने और नियुक्ति पत्र जारी करने की तारीखों का पूरा डिटेल दिया है. हालांकि, यह कैलेंडर यूपी कांग्रेस के एक्स हैंडल पर जारी किया गया है.

कांग्रेस का कहना है कि इसके हिसाब से चुनाव के बाद 28 जून तक कांग्रेस की सरकार सभी तरह की नियुक्तियों के लिए नोटिफिकेशन निकालेगी.  जबकि इनकी परीक्षा 30 अक्टूबर तक पूरी हो जाएगी और नियुक्ति पत्र दिसंबर तक जारी कर दिए जाएंगे. देश में चुनाव के परिणाम 4 जून को आने हैं. हालांकि अगर कांग्रेस इन नियुक्तियों को भर्ती है, तो सरकारी खजाने पर इसका बड़ा असर होगा.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: मंत्री संजय निषाद पर हमला, नाक पर लगी चोट, 20-25 लोगों ने किया हमला

कांग्रेस रोजगार क्रांति लाएगी: खड़गे

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा है और अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो ‘रोजगार क्रांति’ लाएगी. खड़गे ने कहा, “पीएम मोदी की सैकड़ों रैलियों में आपने उनसे नहीं सुना होगा कि उनकी सरकार ने पिछले 10 साल में कितनी नौकरियां दीं. 10 साल में 20 करोड़ नौकरियां देनी थीं, लेकिन 12 करोड़ से ज्यादा छीन लीं.”

एक्स पर अपने एक पोस्ट में उन्होंने कहा, “युवा न्याय के तहत कांग्रेस रोजगार क्रांति लाएगी ताकि भर्ती परीक्षाओं से लेकर नौकरी पाने तक का सफर आसान हो सके. 30 लाख सरकारी नौकरी के पद भरे जाएंगे. उन्होंने कहा, “पेपर लीक से मुक्ति – कांग्रेस नौकरी परीक्षाओं के पेपर लीक के मामलों का निपटारा करने और पीड़ितों को वित्तीय मुआवजा प्रदान करने के लिए फास्ट ट्रैक अदालतें स्थापित करेगी.” खड़गे ने यह भी कहा कि गिग इकॉनमी के लिए सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा, “हम गिग इकॉनमी में कार्यरत श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए एक सामाजिक सुरक्षा कानून बनाएंगे.”

कांग्रेस का कहना है कि युवा रोशनी – कांग्रेस स्टार्टअप के लिए फंड ऑफ फंड्स योजना का पुनर्गठन करेगी और जहां तक संभव हो, देश के सभी जिलों में समान रूप से उपलब्ध फंड का 50%, 5,000 करोड़ रुपये आवंटित करेगी, ताकि 40 साल से कम उम्र के युवाओं को लाभ मिल सके.

ज़रूर पढ़ें