Lok Sabha Election: आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर आएंगे राजनाथ सिंह, कांकेर और बस्तर में करेंगे दो बड़ी सभाएं
Lok Sabha Election: 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होना है. ऐसे में कांग्रेस और भाजपा के दिग्गज नेता इन दिनों लगातार ही छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. इसी कड़ी में भाजपा के नेता और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह आज प्रदेश के बस्तर और कांकेर जिले का दौरा करेंगे. बता दें राजनाथ सिंह यहां दो बड़ी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
बस्तर और कांकेर में चुनावी जनसभा करेंगे राजनाथ सिंह
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे. वह बस्तर और कांकेर लोकसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे. राजनाथ सिंह दोपहर 12:30 बजे जगदलपुर स्थित माँ दंतेश्वरी विमानतल पहुँचेंगे. उसके बाद बस्तर लोकसभा प्रत्याशी महेश कश्यप के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. दोपहर 1:15 बजे बरपुर रोड गीदम दंतेवाड़ा में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. फिर कांकेर लोकसभा प्रत्याशी भोजराज नाग सहित सभी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. शाम 04:40 बजे राजधानी रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुँचेंगे, वहां से शाम 04:50 बजे दिल्ली के लिए होंगे रवाना.
ये भी पढ़ें – आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर आएंगे राहुल गांधी, बस्तर में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
दोनों प्रत्याशी पहली बार मैदान में
बता दें कि कवासी लखमा कोंटा विधानसभा से 6 बार के विधायक हैं. कवासी पहली बार लोकसभा चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. वहीं बीजेपी ने महेश कश्यप को चुनावी मैदान में उतारा है. ये भी पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले वह सरपंच रह चुके हैं.