MP News: रीवा में JP Nadda ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- ‘कांग्रेस घोटालों की पार्टी, जब तक रही घोटाले किये’
JP Nadda MP Visit: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान के पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 23 अप्रैल को मध्यप्रदेश दौरे पर हैं. 23 अप्रैल मंगलवार दोपहर खजुराहो एयरपोर्ट में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उनका स्वागत किया. रीवा की चुनावी सभा में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, कांग्रेस केवल वादा करती है और फिर चुनाव के बाद भूल जाती है. मैने बचपन में देखा है कांग्रेस के नेता आकर बोलते थे ये सड़क बनेगी यहां पानी आएगा फिर पांच साल के लिए गायब हो जाते थे.
कांग्रेस को घोटालों की पार्टी
जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस घोटालों की पार्टी है, जब तक रहे घोटाले किया. कांग्रेस पार्टी राम विरोधी है,सोनिया जी ने राम को काल्पनिक कहा था, उन्होंने राम मंदिर का विरोध किया है, सनातन को डेंगू कहा था. साथ ही नड्डा ने कहा कि मोदी जी के काल में सभी सड़के जुड़ चुकी है. अब गांव का विकास हो रहा है दलित आदिवासी का विकास भी हुआ है. मोदी जी के काल में सभी सड़के जुड़ चुकी है. आज गांव का विकास हो रहा है. कांग्रेस को आप से कोई लेना देना नही वे केवल अपने परिवार की चिंता करते है, सोनिया जी को राहुल प्रियंका ही दिखते है जनता नही, हर प्रदेश में इनका परिवारवाद है. ये चुनाव विकासवाद का चुनाव हो चुका है.
मध्यप्रदेश के रीवा में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधन। https://t.co/Qiir5drOVx
— Jagat Prakash Nadda (Modi Ka Parivar) (@JPNadda) April 23, 2024
ये भी पढ़ें: PM के रोड शो के पहले राजधानी बनीं छावनी, CM मोहन यादव बोले- “PM मोदी का कल भोपाल आना हमारे लिए सौभाग्य की बात है”
शासकीय योजनाएं अब जन-जन पहुंची है
सभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि मोदी जी ने 4 करोड़ पक्के मकान बनाए है, और अभी 3 करोड़ घर बनेंगे. 11करोड़ 30 लाख लोगो को घर-घर पानी मिला है. एमपी में किसानों को 12 हजार रुपए मिल रहा, प्रदेश के 84 लाख किसानों को ये लाभ मिल पा रहा है. मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे तो 70 वर्ष ऊपर कोई भी पुरुष या महिला या किन्नर को भी 5 लाख रुपए का हेल्थ कवर दिया जायेगा. रीवा की जनता ने बीजेपी का सांसद बनाने का और मोदी जी को पीएम बनाने का मन बना लिया है.
टीकमगढ़ में जनसभा को किया संबोधित
रीवा लोकसभा सीट को संबोधित करने से पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा टीकमगढ़ पहुंचे. यहां नड्डा ने इंडिया गठबंधन पर साधते हुए कहा कि गठबंधन के आधे नेता जेल में है और आधे वेल पर है. उन्होंने कहा कि एक तरफ मोदी जी कहते है कि भ्रष्टाचार हटाओ तो दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन अपने परिवार और भ्रष्टाचारियों को बचाने में लगा है, ये जो घमंडिया गठबंधन है इनका एलांइस दो बातों का है एक परिवारवादी पार्टियां अपने परिवान को बचाने में लगी है. तो दूसरा जिन लोगों ने भ्रष्टाचार किया है वह भ्रष्टाचार को बचाने में लगे हुये है, ये सब लोग इसी काम में लगे हुये है कोई ओर काम नही है, इन्होंने न आंतरिक छोडा, न आसमान छोडा, न धरती छोडी, न समुद्र छोडा और न ही पताल छोडा, तीनों लोक में घोटाले ही घोटाले किये, ये कांग्रेस पार्टी का राज था.