MP News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को लेकर कह दी बड़ी बात, बोले- ‘कांग्रेस मुगालते में रहती है, मुंगेरी लाल के हसीन सपने उन्हें मुबारक’

Guna Lok Sabha Seat: सिंधिया गुना शिवपुरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार है. वह साल 2020 में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे. बता दें कि उस वक्त कांग्रेस से अपना 18 साल पुराना नाता तोड़ लिया था.
Jyotiraditya_M._Scindia

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (फाइल-फोटो)

Jyotiradiya scindia: गुना शिवपुरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को लेकर बयान दिया है. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि यही कांग्रेस है जो कह रही थी कि मध्य प्रदेश में वे सरकार बनाएंगे. लेकिन क्या हुआ? जनता ने स्पष्ट अपना निर्णय दे दिया. कांग्रेस मुगालते में रहती है, मुंगेरी लाल के हसीन सपने उन्हें मुबारक मध्य प्रदेश की 29 की 29 सीटें भाजपा जीतेगी.

सिंधिया गुना शिवपुरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार है. वह साल 2020 में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे. बता दें कि उस वक्त कांग्रेस से अपना 18 साल पुराना नाता तोड़ लिया था. सिंधिया के साथ 22 कांग्रेस विधायक भी बीजेपी में शामिल हो गए थे.जिससे तत्कालीन 15 महीने पुरानी कमल नाथ के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश सरकार गिर गई थी. फिर उपचुनाव हुए थे राज्य में भाजपा की सत्ता आ गई थी.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के सब्स्टीट्यूट प्रत्याशी मोती सिंह पटेल को बड़ा झटका, इंदौर HC ने खारिज की अक्षय बम की नामवापसी के खिलाफ दायर याचिका

तीसरे चरण में होगा गुना में चुनाव

प्रदेश में तीसरे का मतदान 7 मई को होना है. यहां चुनाव प्रचार अंतिम चरण में है सिंधिया भी चुनाव प्रचार में जुटे हुए है साथ ही उनका परिवार में चुनाव प्रचार में लगा हुआ है. 5 मई रविवार को तीसरे चरण में शामिल लोकसभा सीटों में प्रचार-प्रसार थम जायेगा. वहीं मतदान के नतीजे 4 जून को आने हैं.

ज़रूर पढ़ें