MP News: चंदेरी में रोड शो के बीच दिल खोलकर झूमे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, खुली जीप के बोनट पर किया डांस
Jyotiraditya Scindia Dance: लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होने वाला है. वहीं 5 मई को तीसरे चरण में शामिल लोकसभा सीटों में चुनाव प्रचार थम जाएगा. इसीलिए प्रत्याशी अब चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दे रहे हैं. वहीं गुना शिवपुरी सीट से भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री ज्योति सिंधिया इस बार अलग ही अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. कभी वह चुनाव प्रचार के दौरान स्टेज पर प्रचार के लिए बनाए गए ‘सिंधिया दिल तेरे’ गाने पर डांस करते हैं तो कभी लोगों से खुलकर बातें करते हैं. इस चुनाव प्रचार में उनका पूरा परिवार भी जी जान से जुड़ा हुआ है. 3 मई शुक्रवार की रात का सिंधिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह चंदेरी में रोड शो के समापन के बाद जीप की बोनस पर चढ़कर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. जब रोड शो समाप्त हुआ तो उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करने के बाद वे अपने प्रचार के लिए बनाए गए गीत पर खड़े होकर नृत्य करते रहे. इस दौरान सिंधिया के नृत्य को देखकर वहां मौजूद जनता भी झूमने लगी. करीब 5 मिनट तक डांस के दौरान सिंधिया तालियां बजाते हुए जनता के साथ झूमते रहे.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
बता दे कि कल रात से ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है सिंधिया समर्थक लगातार इसे अलग-अलग माध्यमों पर शेयर कर रहे हैं वही सिंधिया की प्रचार सभाओं और रोड शो के अलावा प्रचार के लिए बनाया गया गीत सिंधिया दिल से रे गली नुक्कड़ में भी बजाता हुआ सुनाई दे रहा है.
*गाड़ी पर चढ़कर सबके साथ नाचे सिंधिया*
चंदेरी में श्री @JM_Scindia का पहले कभी-ना-देखा-गया, अभूतपूर्व रोड शो!
झूम उठा पूर्ण चंदेरी! हर तरफ़ गूंज – सिंधिया दिल से, मोदी फिर से!गाड़ी पर चढ़कर श्री सिंधिया ने किया जनता को धन्यवाद। अपने चुनावी गाने पर सभी के साथ झूमे। pic.twitter.com/OZOixbnkar
— Lalita Bordiya (@BordiyaLalita) May 3, 2024
ये भी पढ़ें: मुरैना-श्योपुर लोकसभा चुनाव में वोट के लिए घर-घर बांटी जा रही साड़ी, मिठाई और 200 रूपए, वीडियो वायरल
तीसरे चरण में होगा गुना में मतदान
दरअसल लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में गुना लोकसभा सीट भी शामिल है. यहां 7 मई को वोटिंग होनी है जिसके लिए 5 में को शाम 5:00 बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा.