MP News: एमपी में वोटिंग को लेकर ख़ासा उत्साह, बालाघाट में विदाई से पहले वोट करने दुल्हन पहुंची मतदान केंद्र, बोली- ‘ये हमारा पहला अधिकार’

Lok Sabah Election2024: प्रदेश के बालाघाट के मतदान केंद्र 180 में एक नव विवाहित दुल्हन अपनी विदाई के बाद पहले ससुराल न जाते हुए अपने पति के साथ विदाई से पहले मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पहुंची.
balaghat election

बालाघाट के मतदान केंद्र 180 में एक नव विवाहित दुल्हन अपनी विदाई के बाद पहले ससुराल न जाते हुए अपने पति के साथ पहले मतदान करने पहु्ंची.

Lok Sabha Elction2024: 19 अप्रैल शुक्रवार को एमपी की 6 सीटों पर वोटिंग हो रही है. प्रदेश में पहले चरण में शामिल 6 सीट छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, सीधी, बालाघाट, और शहडोल में मतदान हो रहा है. इस दौरान मतदाताओं की कई अनोखी तस्वीरें भी सामने आ रही है. ऐसी एक अनोखी तस्वीर बालाघाट से सामने आई है.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में MP की 6 सीटों पर हो रहा मतदान, वोटर्स में दिखा उत्साह

बालाघाट में विदाई से पहले दुल्हन ने किया  मतदान

लोकतंत्र का महापर्व कहे जाने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान की खूबसूरत तस्वीर सामने आ रही है. प्रदेश के बालाघाट के मतदान केंद्र 180 में एक नव विवाहित दुल्हन अपनी विदाई के बाद पहले ससुराल न जाते हुए अपने पति के साथ विदाई से पहले मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पहुंची. वोट डालने के बाद दुल्हन ने कहा कि वोट देना हमारा पहला अधिकार है सभी लोग अपने अपने मताधिकार का उपयोग करे.

88 प्रत्याशी चुनावी मैदान में

बता दें कि इन छह सीटों में दो सीटें, शहडोल और मंडला, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं. एमपी की 6 लोकसभा सीटों पर 88 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है, जिसमें से 81 पुरुष और 7 महिला प्रत्याशी हैं. जबलपुर में सबसे ज्यादा 19 प्रत्याशी हैं, जबकि शहडोल में सबसे कम 10 प्रत्याशी हैं.

ज़रूर पढ़ें