MP Election Result: शुरुआती रुझानों में सभी 29 सीटों पर BJP आगे, ज्योतिरादित्य और शिवराज बड़े अंतर से बढ़ रहे जीत की ओर

MP Election Result: भाजपा के प्रदेश के सभी बड़े दिग्गज नेता बड़े अंतर से आगे चल रहे हैं. विदिशा संसदीय क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान के वोट शेयर में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है.
According to the website of the Election Commission in the state, BJP is leading on all 29 seats.

प्रदेश में इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट के मुताबिक सभी 29 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है.

Lok Sabha Election Result: देश में लोकसभा चुनाव में डाले गए वोटों की गिनती लगातार जारी है. शुरुआती रुझानों में एनडीए 300 के पार पहुंचती हुई दिखाई दे रही है. वहीं प्रदेश में इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट के मुताबिक सभी 29 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. प्रदेश में लोकसभा की 29 सीट हैं. यहां मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है.

BJP के दिग्गज नेता बड़े अंतर से चल रहे आगे

बता दें कि, भाजपा के प्रदेश के सभी बड़े दिग्गज नेता बड़े अंतर से आगे चल रहे हैं. विदिशा संसदीय क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान के वोट शेयर में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. वह लगभग 1 लाख वोटों से आगे चल रहे है. कांग्रेस उम्मीदवार प्रतापभानु शर्मा पीछे हैं. वहीं गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया की बढ़त कायम है. वह लगभग 65 हजार वोटों से आगे चल रहे है. कांग्रेस ने यहां राव यादवेंद्र सिंह यादव को चुनाव मैदान में उतारा है.

ये भी पढे़ं: लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी, जानिए MP की टॉप 5 हॉट सीटों का हाल

छिंदवाड़ा से नकुल नाथ चल रहे पीछे

2019 में हुए लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा सीट जीतकर कांग्रेस ने भाजपा को क्लीन स्वीप से रोका था. लेकिन इस बार भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू कांग्रेस उम्‍मीदवार नकुल नाथ से लगभग 23 हजार मतों से आगे चल रहे हैं. इसके साथ ही गुना से कांग्रेस से दिग्विजय सिंह भी पीछे चल रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें