Lok Sabha Election: MP में चौथे चरण की आठ सीटों पर वोटिंग जारी, 74 प्रत्याशी चुनावी मैदान में आजमा रहे किस्मत
Lok Sabha Election 2024: प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की 8 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. सुबह से ही मतदाता मतदान के लिए अपने घरो से निकलने लगे है. 13 मई सोमवार को प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है. ठंडक का माहौल बना हुआ है.
इन सीटों पर हो रहा मतदान
चौथे चरण में प्रदेश में 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इन सीटों में इंदौर, उज्जैन, देवास, रतलाम, मंदसौर, धार, खरगोन और खंडवा सीट शामिल है. कुल 74 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. वह उनकी किस्मत का फैसला 1.63 करोड़ मतदाता वोट डालकर करेंगे. इंदौर से सबसे ज्यादा 14 और सबसे कम 5 प्रत्याशी खरगोन से चुनावी मैदान में है.
ये भी पढ़ें- मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर बीजेपी का मंथन, चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में शामिल होंगे CM मोहन यादव
तीसरे चरण तक 21 सीटों पर हो चुका है मतदान
बता दें की एमपी की 21 लोकसभा सीटों पर पहले तीन चरणों में मतदान सम्पन्न हो चुका है. अब चौथे चरण में आखिरी 8 लोकसभा सीटों पर 13 मई सोमबार को मतदान हो रहा है. इन आठ लोकसभा सीटों में 16 जिलों के 64 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं प्रदेश में कुल 29 लोकसभा सीट हैं.