MP News: बगावती नेताओं पर छलका MP कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का दर्द, कार्यकर्ताओं को लेकर कह दी बड़ी बात
Bhopal: लोकसभा चुनाव के पहले नेताओं के दल बदलने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के कई नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. इस मुद्दे पर अब पर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का दर्द छलका है उन्होंने कहा कि “दुख हो रहा है. अगर हमारे परिवार का कोई सदस्य जिसने जीवन भर हमारे साथ काम किया वह वहां अपमानित होता है तो हमें यहां खुशी कैसे हो सकती है.
बगावती नेताओं पर छलका मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का दर्द, कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं पर कहा – "दुख हो रहा है.अगर हमारे परिवार का कोई सदस्य जिसने जीवन भर हमारे साथ काम किया वह वहां अपमानित होता है तो हमें यहां खुशी कैसे हो सकती है".@NeeteshGarg… pic.twitter.com/fvFOxvtPQ0
— Vistaar News (@VistaarNews) April 13, 2024
लगातार कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल हो रहे है नेता
लोकसभा चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस पार्टी के नेता लगातार भाजपा ज्वाइन कर रहें है. इस साल पार्टी को कई बड़े झटके लगे हैं. जिनमे कमलनाथ के करीबी दीपक सक्सेना, पूर्व महापौर राजाराम त्रिपाठी, सहित कई नाम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: बैतूल से चुनाव लड़ेंगे अशोक भलावी के बेटे अर्जुन, BSP ने दिया टिकट
लोकसभा चुनाव बढ़ सकती हैं पार्टी की मुश्किले
कांग्रेस पार्टी के नेताओं के लगातार भाजपा ज्वाइन करने से अब पार्टी की मुश्किले बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी दावा कर रही है कि अब तक लाखों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं BJP की सदस्यता ले ली है. इसके साथ ही यह सिलसिला लगातार जारी है.