MP News: PM के रोड शो के पहले राजधानी बनीं छावनी, CM मोहन यादव बोले- “PM मोदी का कल भोपाल आना हमारे लिए सौभाग्य की बात है”
PM Modi Road Show: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रेल को भोपाल में रोड शो करेंगे. रोड शो को लेकर तैयारियां अंतिम चरण पर है. पीएम भोपाल में करीब 1 किलो मीटर लंबा रोड शो करेंगे. पीएम के दौरे से पहले एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने एयरटेल चौराहे से लेकर नानके पेट्रोल पंप तक रोड शो वाले मार्ग का निरीक्षण किया. साथ ही सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा के पक्ष में पीएम रोड शो करने वाले हैं.
3 लेयर सिक्योरिटी SPG फोर्स रहेगी तैनात
पीएम के भोपाल आने के पहले ही दिल्ली से स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के अधिकारियों का दल भोपाल पहुंच चुका है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसपीजी(SPG) के स्पेशल कमांडो थ्री लेयर सिक्योरिटी में तैनात रहेंगे. बाहर के सुरक्षा घेरे में स्थानीय पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे. 30 IPS अधिकारी और मध्य प्रदेश पुलिस के 2 हजार से ज्यादा जवान पीएम मोदी को सुरक्षा घेरा प्रदान करेंगे. पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था एडीजी चंचल शेखर और 30 आइपीएस अधिकारी तैनात रहेंगे. इसके साथ ही पूरे इलाके की ड्रोन से मॉनिटरिंग भी की जायेगी.
"PM मोदी का कल भोपाल आना हमारे लिए सौभाग्य की बात है…वे यहां रोड शो करेंगे, हमारा रोड शो पूरा भगवामय होगा…"- पीएम मोदी के मध्य प्रदेश दौरे पर बोले सीएम मोहन यादव@DrMohanYadav51 #MadhyaPradesh #LokSabaElections2024 #BJP #NarendraModi #MohanYadav #VistaarNews pic.twitter.com/S6bkim66HJ
— Vistaar News (@VistaarNews) April 23, 2024
ये रहेगा रोड शो रूट
रोड शो की शुरुआत ओल्ड विधानसभा के सामने बनी लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा से शुरू होगा और रोशनपुरा से होते हुए अपेक्स सर्किल तक जाएगा. यह रोड शो लगभग 1 किलोमीटर लंबा होने वाला है.