‘शक्ति के लिए जान की बाजी लगा दूंगा…’परिवार’ के बाद अब ‘शक्ति’ को PM Modi ने बनाया हथियार, राहुल गांधी पर साधा निशाना

Narendra Modi:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवार के बाद अब शक्ति को लेकर विपक्षी वार को भी हथियार बना लिया है. एक दिन पहले ही मुंबई में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन अवसर पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोलते हुए कहा था कि हिंदू धर्म में एक शक्ति होती है.
Lok Sabha Election 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी

Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवार के बाद अब ‘शक्ति’ को लेकर विपक्षी हमले को हथियार बनाया है. ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के समापन पर रविवार को मुंबई में बोलते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था कि हिंदू धर्म में एक शक्ति होती है. हमारी लड़ाई एक शक्ति के खिलाफ है. इसके एक दिन बाद पीएम मोदी ने तेलंगाना से इस बयान पर पलटवार किया है.

 कांग्रेस सरकार वाले राज्य तेलंगाना के जगतयाल में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “कल मुंबई में ‘इंडी’ अलायंस की रैली थी. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद इंडी अलायंस की ये पहली और उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण रैली थी.

ये भी पढ़ें- Supreme Court: कांग्रेस के बागी विधायकों को सुप्रीम कोर्ट से झटका, गई सदस्यता, स्पीकर के फैसले पर रोक लगाने की मांग खारिज

“मुकाबला 4 जून को हो जाएगा” 

सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उस (मुंबई) रैली में उन्होंने (विपक्षी गठबंधन ने) अपना घोषणा पत्र जारी किया और उनके घोषणा पत्र का ऐलान है कि मेरी (इंडिया ब्लॉक) लड़ाई शक्ति के खिलाफ है. पीएम मोदी ने कहा कि एक ओर शक्ति के विनाश की बात करने वाले लोग हैं और दूसरी तरफ शक्ति की पूजा करने वाले लोग हैं. उन्होंने कहा कि मुकाबला 4 जून को हो जाएगा कि कौन शक्ति का विनाश कर सकता है और कौन शक्ति का आशीर्वाद प्राप्त कर सकता है.

“बहन-बेटियों की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दूंगा”

पीएम मोदी ने ये भी कहा कि इंडी अलायंस ने अपने घोषणा पत्र में कहा कि उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है, जबकि मेरे लिए हर मां-हर बेटी शक्ति का रूप है. मैं भारत मां का पुजारी हूं, इसलिए अपनी शक्ति-स्वरूप मां, बहन और बेटियों की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दूंगा.

“कांग्रेस ने तेलंगाना के सपने को कूचला है ”

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, “एक ओर वो कांग्रेस पार्टी है, जिसने तेलंगाना के सपनों को कुचला है. दूसरी ओर वो BRS है, जिसने यहां के लोगों की भावनाओं का इस्तेमाल किया, सत्ता पाई और बाद में जनता से ही विश्वासघात कर दिया. तेलंगाना निर्माण के पहले 10 वर्षों तक BRS ने तेलंगाना को जमकर लूटा और अब कांग्रेस ने तेलंगाना को अपना एटीएम राज्य बना लिया है.”

ज़रूर पढ़ें