Lok Sabha Election 2024: मायावती के संपर्क में स्वामी प्रसाद मौर्य, आखिरी चरण के मतदान से पहले BSP के साथ कर सकते हैं गठबंधन
Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव के लिए जो चरणों का मतदान हो चुका है. तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होने वाला है. इसके बाद 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून तक सात चरणों का मतदान होगा. इसके लिए सभी पार्टी चुनाव प्रचार के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल तेज है. उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी(Bahujan Samaj Party) सुप्रीमो मायावती(Mayawati) और पार्टी के पुराने नेता स्वामी प्रसाद मौर्य एक-दूसरे के संपर्क में हैं. राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य(Swami Prasad Maurya) और मायावती जल्द इसका ऐलान कर सकते हैं.
स्वामी प्रसाद मौर्य जल्द थाम सकते हैं BSP का दामन
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्वामी प्रसाद मौर्य मायावती के संपर्क में है और जल्द ही BSP का दामन थाम सकते हैं. BSP में पुराने नेताओं की वापसी के मामले में मायावती सॉफ्ट हैं. ऐसे में अब सियासी गलियारों में स्वामी प्रसाद मौर्य के BSP में शामिल होने की चर्चाएं तेज हो चुकी हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अपने पुराने घर वापस लौटने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य आखिरी चरण के चुनाव में BSP के टिकट पर चुनाव भी लड़ सकते हैं. बता दें कि अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य चुनाव आते ही पार्टी बदलने में भी माहिर माने जाते हैं.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: महंगे हथियारों का शौक और लाखों का कर्ज, जानें बृजभूषण के बेटे करण के पास है कितनी संपत्ति
नई पार्टी का ऐलान करते ही की मायावती की तारीफ
22 फरवरी को अपनी नई पार्टी का ऐलान करने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने मायावती की तारीफ की थी. स्वामी प्रसाद ने एक न्यूज पोर्टल को दिए साक्षात्कार में कहा कि एक प्रशासक के रूप में मायावती की बराबरी न कोई कर पाया है और न कर पा रहा है. उस समय से ही राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा तेज हो गई थी. सूत्रों के मुताबिक स्वामी प्रसाद BSP के साथ बेहतर रिश्ते रखकर अगला कदम उठाना चाहते हैं. अब ऐसे में आखिरी चरण के चुनाव से पहले राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का BSP के साथ गठबंधन हो सकता है.